ETV Bharat / state

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले महाराज, चुनावी रणनीति पर चर्चा

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

Satpal Maharaj met BJP National President JP Nadda
जेपी नड्डा से सतपाल महाराज ने की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:33 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान महाराज ने नड्डा से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के विषय में भी चर्चा की. साथ ही प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों से उन्होंने अवगत कराया.

बता दे कि सतपाल महाराज इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उत्तराखंड में लंबित पड़ी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, दोनों के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की उलझी सिसायत! देवभूमि को आध्यात्मिक राजधानी BJP बनाएगी या AAP?

मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने जेपी नड्डा को जानकारी दी कि प्रदेश में पर्यटन विभाग, पर्यटकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है. जिसके तहत अनेक टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं. यही नही, धार्मिक सर्किट को भी विकसित किया जा रहा है. ताकि प्रदेश में मौजूद प्राचीन मंदिरों के बारे में पर्यटकों को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सके.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल, चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए है. यही नहीं, तमाम नेता चुनाव से पहले दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और चुनाव के मद्देनजर रणनीतियां बना रहे हैं. ताकि चुनाव में जीत सुनिश्चित किया जा सके.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान महाराज ने नड्डा से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के विषय में भी चर्चा की. साथ ही प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों से उन्होंने अवगत कराया.

बता दे कि सतपाल महाराज इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उत्तराखंड में लंबित पड़ी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं, दोनों के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की उलझी सिसायत! देवभूमि को आध्यात्मिक राजधानी BJP बनाएगी या AAP?

मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने जेपी नड्डा को जानकारी दी कि प्रदेश में पर्यटन विभाग, पर्यटकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है. जिसके तहत अनेक टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं. यही नही, धार्मिक सर्किट को भी विकसित किया जा रहा है. ताकि प्रदेश में मौजूद प्राचीन मंदिरों के बारे में पर्यटकों को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सके.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल, चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए है. यही नहीं, तमाम नेता चुनाव से पहले दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और चुनाव के मद्देनजर रणनीतियां बना रहे हैं. ताकि चुनाव में जीत सुनिश्चित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.