ETV Bharat / state

अलविदा 2019: उत्तराखंड के इन सपूतों ने दी शहादत, पहाड़ों में आज भी गूंज रहे वीरता के किस्से - उत्तराखंड के शहीदों की शौर्यगाथा

देश की सरहद पर शहीद हुए वीर जवानों को ईटीवी भारत श्रद्धांजलि दे रहा है. चलिए, जानते इन वीरों की शौर्य गाथा और बलिदान की कहानी को.

martyr
वीरों की शौर्य गाथा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:03 AM IST

देहरादून: वीरों की भूमि उत्तराखंड का देश की रक्षा में हमेशा से ही अहम योगदान रहा है. साल 2019 में प्रदेश को साल की पहली शहादत की खबर तब मिली, जब विधानसभा में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा था. 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए, जिनमें 2 जवान उत्तराखंड से थे. देश की सरहद पर शहीद हुए वीर जवानों को ईटीवी भारत श्रद्धांजलि दे रहा है. चलिए, जानते हैं इन वीरों की शौर्य गाथा और बलिदान को.

शहीद ASI मोहन रतूड़ी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तरकाशी जिले के बनकोट गांव के निवासी मोहनलाल रतूड़ी 14 फरवरी को शहीद हो गए थे. मोहनलाल रतूड़ी सीआरपीएफ में एएसआई पद पर तैनात थे. मोहनलाल रतूड़ी साल 1988 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी सरिता, तीन बेटियां और दो बेटे हैं. मोहनलाल को 2024 में सेवानिवृत्त होना था. वे रिटायरमेंट के बाद गांव में रहना चाहते थे. लेकिन आतंकवादियों के नापाक इरादों ने उन्हें हमसे और अपने परिवार से हमेशा के लिए दूर कर दिया.

पहाड़ों में आज भी गूंज रहे शहीदों के वीरता के किस्से.

पढ़ेंः साल 2019 में घटित हुए प्रदेश के 13 चर्चित मामले, जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित

शहीद कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह
सेना में हमेशा अग्रिम पंक्ति के शूटर रहे सीआरपीएफ जवान कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. ये उत्तराखंड के लिए दूसरा झटका था. अचूक निशानेबाजी में महारथ रखने वाले शहीद वीरेंद्र हमेशा बटालियन की पेट्रोलियम में सबसे आगे रहते थे. उनकी फुर्ती के कई किस्से चर्चित हैं. एक किस्से का जिक्र करते हैं. 2012 में छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट की घटना में वीरेंद्र चार कमांडेंट और चालक के साथ सुरक्षित बच निकले थे. जबकि उन्होंने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया था. शहीद कॉन्स्टेबल वीरेंद्र उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले थे.

मेजर चित्रेश बिष्ट
पिछली 2 शहादतों से उत्तराखंड पहले ही सहमा हुआ था. लेकिन फिर एक और खबर ने पूरे उत्तराखंड को हिला कर रख दिया. ये खबर थी उत्तराखंड के सपूत देहरादून में रहने वाले 24 वर्षीय मेजर चित्रेश बिष्ट से जुड़ी. चित्रेश बिष्ट के घर में उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन जिस बेटे ने अपने मां-बाप से कई वादे किए थे वो तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचा. चित्रेश आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे. लिहाजा उनके घरवाले उनका अंतिम दर्शन भी ठीक से नहीं कर पाए. इस घटना के बाद पूरा उत्तराखंड रोया, क्योंकि प्रदेश ने अपना एक जवान बेटा खो दिया था.

पढ़ेंः देवभूमि में तेजी से पैर फैला रहा CYBER CRIME, जानें 2019 के आंकड़े

मेजर विभूति ढोंडियाल

तीन वीर सपूतों की चिंताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और शहादत की खबर ने पहले से ही दर्द में कराह रहे उत्तराखंड को एक ओर जख्म दे दिया. पौड़ी जिले से आने वाले देहरादून निवासी विभूति ढौंडियाल पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. मेजर विभूति की शहादत की खबर जब उत्तराखंड पहुंची तो लोगों में दर्द भी था और गुस्सा भी. इसका सबूत तब देखने को मिला, जब उनके पार्थिव शरीर के स्वागत में सड़क पर बड़ा हुजूम देखने को मिला. कुछ ही दिनों बाद मेजर विभूति धौंडियाल की शादी की पहली सालगिरह थी और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ-साथ अपनी पत्नी को एक बड़ी पार्टी का वादा किया था.

लांसनायक संदीप थापा
देश की रक्षा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल 17 अगस्त को देश की सरहद पर शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी में देहरादून के रांझावाला सहसपुर निवासी लांसनायक संदीप थापा शहीद हो गए. वह तीसरी गोरखा राइफल में तैनात थे.

राइफलमैन भीम बहादुरपुर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में पेट्रोलिंग करते हुए देवभूमि ने एक और जवान खोया. इस हादसे में 2 जवान शहीद हुए थे. जिसमें देहरादून के विजयपुर अनारवाला गांव निवासी राइफलमैन भीम बहादुरपुर एक थे. 27 साल के भीम बहादुरपुर अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.

देहरादून: वीरों की भूमि उत्तराखंड का देश की रक्षा में हमेशा से ही अहम योगदान रहा है. साल 2019 में प्रदेश को साल की पहली शहादत की खबर तब मिली, जब विधानसभा में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा था. 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए, जिनमें 2 जवान उत्तराखंड से थे. देश की सरहद पर शहीद हुए वीर जवानों को ईटीवी भारत श्रद्धांजलि दे रहा है. चलिए, जानते हैं इन वीरों की शौर्य गाथा और बलिदान को.

शहीद ASI मोहन रतूड़ी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तरकाशी जिले के बनकोट गांव के निवासी मोहनलाल रतूड़ी 14 फरवरी को शहीद हो गए थे. मोहनलाल रतूड़ी सीआरपीएफ में एएसआई पद पर तैनात थे. मोहनलाल रतूड़ी साल 1988 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी सरिता, तीन बेटियां और दो बेटे हैं. मोहनलाल को 2024 में सेवानिवृत्त होना था. वे रिटायरमेंट के बाद गांव में रहना चाहते थे. लेकिन आतंकवादियों के नापाक इरादों ने उन्हें हमसे और अपने परिवार से हमेशा के लिए दूर कर दिया.

पहाड़ों में आज भी गूंज रहे शहीदों के वीरता के किस्से.

पढ़ेंः साल 2019 में घटित हुए प्रदेश के 13 चर्चित मामले, जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित

शहीद कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह
सेना में हमेशा अग्रिम पंक्ति के शूटर रहे सीआरपीएफ जवान कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. ये उत्तराखंड के लिए दूसरा झटका था. अचूक निशानेबाजी में महारथ रखने वाले शहीद वीरेंद्र हमेशा बटालियन की पेट्रोलियम में सबसे आगे रहते थे. उनकी फुर्ती के कई किस्से चर्चित हैं. एक किस्से का जिक्र करते हैं. 2012 में छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट की घटना में वीरेंद्र चार कमांडेंट और चालक के साथ सुरक्षित बच निकले थे. जबकि उन्होंने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया था. शहीद कॉन्स्टेबल वीरेंद्र उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले थे.

मेजर चित्रेश बिष्ट
पिछली 2 शहादतों से उत्तराखंड पहले ही सहमा हुआ था. लेकिन फिर एक और खबर ने पूरे उत्तराखंड को हिला कर रख दिया. ये खबर थी उत्तराखंड के सपूत देहरादून में रहने वाले 24 वर्षीय मेजर चित्रेश बिष्ट से जुड़ी. चित्रेश बिष्ट के घर में उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन जिस बेटे ने अपने मां-बाप से कई वादे किए थे वो तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचा. चित्रेश आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे. लिहाजा उनके घरवाले उनका अंतिम दर्शन भी ठीक से नहीं कर पाए. इस घटना के बाद पूरा उत्तराखंड रोया, क्योंकि प्रदेश ने अपना एक जवान बेटा खो दिया था.

पढ़ेंः देवभूमि में तेजी से पैर फैला रहा CYBER CRIME, जानें 2019 के आंकड़े

मेजर विभूति ढोंडियाल

तीन वीर सपूतों की चिंताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और शहादत की खबर ने पहले से ही दर्द में कराह रहे उत्तराखंड को एक ओर जख्म दे दिया. पौड़ी जिले से आने वाले देहरादून निवासी विभूति ढौंडियाल पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. मेजर विभूति की शहादत की खबर जब उत्तराखंड पहुंची तो लोगों में दर्द भी था और गुस्सा भी. इसका सबूत तब देखने को मिला, जब उनके पार्थिव शरीर के स्वागत में सड़क पर बड़ा हुजूम देखने को मिला. कुछ ही दिनों बाद मेजर विभूति धौंडियाल की शादी की पहली सालगिरह थी और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ-साथ अपनी पत्नी को एक बड़ी पार्टी का वादा किया था.

लांसनायक संदीप थापा
देश की रक्षा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल 17 अगस्त को देश की सरहद पर शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी में देहरादून के रांझावाला सहसपुर निवासी लांसनायक संदीप थापा शहीद हो गए. वह तीसरी गोरखा राइफल में तैनात थे.

राइफलमैन भीम बहादुरपुर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में पेट्रोलिंग करते हुए देवभूमि ने एक और जवान खोया. इस हादसे में 2 जवान शहीद हुए थे. जिसमें देहरादून के विजयपुर अनारवाला गांव निवासी राइफलमैन भीम बहादुरपुर एक थे. 27 साल के भीम बहादुरपुर अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.

Intro:year ender Special Story- साल 2019 में शाहिद हुए उत्तराखंड के जवान

Note- इस खबर की फीड FTP से (uk_deh_01_martyr_of_the_year_pkg_7205800) नाम से भेजी गई है।


एंकर- साल 2019 जल्द ही हम सब को अलविदा कर देगा तो वही अगर देव भूमि उत्तराखंड की बात करें तो हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड के जांबाज जवानों ने देश की सरहद पर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया तो इनमें से कई जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान भी दिया। तो वहीं साल के जाते जाते एक बार फिर से याद करते हैं वर्ष 2019 में शहीद हुए उन वीर जवानों को और श्रद्धांजलि देते हैं उनके शौर्य और बलिदान को।


Body:वीओ- वीर भूमि उत्तराखंड का देश की रक्षा में हमेशा से ही अहम योगदान रहा है और अगर बात वर्ष 2019 की करें तो प्रदेश को साल की पहली शहादत की खबर तब मिली थी जब विधानसभा में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा था। बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए जिनमें से 2 जवान उत्तराखंड के थे।

1)- शाहिद ASI मोहन रतूड़ी, 14 फरवरी -
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तरकाशी बनकोट गांव के निवासी मोहनलाल रतूड़ी 14 फरवरी को शहीद हो गए। मोहनलाल रतूड़ी सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे। मोहनलाल रतूड़ी साल 1988 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी सरिता, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। मोहनलाल को 2024 में सेवानिवृत्त होना था और वह रिटायरमेंट के बाद गांव में रहना चाहते थे लेकिन आतंकवादियों के नापाक इरादों ने उन्हें हमसे और अपने परिवार से हमेशा के लिए दूर कर दिया।

2)- शाहिद कॉन्स्टेबल बीरेंद्र सिंह उधम सिंह नगर, 14 फरवरी --
सेना में हमेशा अग्रिम पंक्ति के शूटर रहने वाले सीआरपीएफ जवान कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए और यह उत्तराखंड के लिए दूसरा झटका था। अचूक निशानेबाजी की महारथ रखने वाले शहीद वीरेंद्र हमेशा बटालियन की पेट्रोलियम में सबसे आगे रहते थे। उनकी फुर्ती का एक किस्सा है जब वह 2012 में छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट की घटना में चार कमांडेंट और चालक के साथ सुरक्षित बच निकले थे जबकि उन्होंने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया था। शहीद कॉन्स्टेबल वीरेंद्र उधम सिंह नगर के रहने वाले थे।


3)- मेजर चित्रेश बिष्ट, देहरादून 18 फरवरी -
पिछली 2 शहादतों से उत्तराखंड पहले ही सहमा हुआ था और पुलवामा आतंकी हमले के बाद आई एक और खबर ने पूरे उत्तराखंड को हिला कर रख दिया। यह खबर थी उत्तराखंड के सपूत देहरादून में रहने वाले 24 वर्षीय मेजर चित्रेश बिष्ट की। चित्रेश बिष्ट के घर मे उनकी शादी की तैयारिया चल रही थी लेकिन जिस बेटे ने अपने माँ बाप से कई वादे किए थे वो तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचा, चित्रेश आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे लिहाजा उनके घरवाले उनका अंतिम दर्शन भी ठीक से नहीं कर पाए। इस घटना के बाद पूरा उत्तराखंड रोया क्यों कि प्रदेश ने अपना एक जवान बेटा खोया था।


4)- मेजर विभूति ढोंडियाल, 18 फरवरी-
पुलवामा आतंकी हमले की इन 3 शहादतओं की चिंताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और शहादत की खबर ने पहले से ही दर्द में कराह रहे उत्तराखंड को एक ओर जख्म दे दिया। पौढ़ी जिले से आने वाले देहरादून निवासी विभूति ढोंडियाल पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए एक आत्मघाती हमले में शाहिद हो गए। मेजर विभूति की शहादत की खबर जब उत्तराखंड पहुंची तो लोगों में दर्द भी था और गुस्सा भी जिसका असर उनके पार्थिव शरीर के स्वागत में सड़को पर उतरी हुजूम से देखा जा सकता था। कुछ ही दिनों बाद मेजर विभूति धौंडियाल की शादी की पहली सालगिरह थी और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ साथ अपनी पत्नी को एक बड़ी पार्टी का वादा किया था लेकिन अफसोस कि वह वादा केवल वादा ही रह गया।


5)- लांसनायक संदीप थापा, 17 अगस्त--
देश की रक्षा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल 17 अगस्त 2019 को देश की सरहद पर शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में देहरादून के राँझावाला सहसपुर के निवासी लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए वह तीसरी गोरखा राइफल में तैनात थे।


6)- राइफलमैन भीम बहादुर पुन, देहरादून
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में पेट्रोलिंग करते हुए देवभूमि का एक और जवान नवंबर माह में शहीद हो गया। इस हादसे में 2 जवान शहीद हुए। देहरादून के विजयपुर अनार वाला गांव के निवासी राइफलमैन भीम बहादुरपुर इस हमले में से एक थे। 27 साल के भीम बहादुरपुर अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे उनके निधन पर पूरा देहरादून शहर शोक में डूबा नजर आया।


फीड और ओपनिंग PTC FTP से भेजी गई है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.