देहरादूनः सूबे में लगातार हो रहे नेतृत्व परिवर्तन को उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने जनता के साथ भद्दा मजाक बताया है. उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि इस घटना के लिए प्रदेश की जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की
बता दें कि तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. पुष्कर धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. जिस पर उत्तराखंड क्रांति दल के निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने प्रदेश में आई राजनीतिक अस्थिरता को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
'मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से जनता के क्या-क्या लाभ-हानि हुए?'
उत्तराखंड क्रांति दल ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र और तीरथ रावत को क्यों हटाया गया? इसके लिए बीजेपी को जनता के नाम श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. बीजेपी जनता को यह भी बताए कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से राज्य की जनता को क्या लाभ हुए हैं? इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जिन मुख्यमंत्रियों को हटाया गया, उससे क्या-क्या हानियां हुई हैं?
बीजेपी सिर्फ बढ़ा रही संगठन, जनता के प्रति असंवेदनशीलः यूकेडी
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता केवल अपने संगठन को बढ़ाने की रही है. राज्य की जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है, क्योंकि बीजेपी ने राज्य को 105 दिन में नया मुख्यमंत्री दे दिया है. जिसका भार राज्य की भोली-भाली जनता के ऊपर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा, AAP प्रदेश प्रभारी का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला
हाईकमान मुख्यमंत्रियों से मांगता है हिसाब
जय प्रकाश उपाध्याय ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाकर हाईकमान अब तक का हिसाब लेती है. जिस मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं चुकाया, उसको बदल देती है.
बीजेपी रो रही संवैधानिक संकट का रोनाः यूकेडी
उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि राज्य की जनता के सामने बीजेपी का कोई जवाब सामने नहीं आया है, बल्कि बीजेपी केवल संवैधानिक संकट का रोना रो रही है. जिससे काम नहीं चलने वाला है. बीजेपी को यह भी बताना चाहिए कि क्या उनके नेताओं को पूर्व में संवैधानिक संकट नजर नहीं आया था?
ये भी पढ़ेंः आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूकेडी, बनाई रणनीति
राष्ट्रीय दलों का प्रयोगशाला बना उत्तराखंडः यूकेडी
यूकेडी का मानना है कि उत्तराखंड राष्ट्रीय दलों की प्रयोगशाला बन कर रह गया है. यहां पर राष्ट्रीय दल नित नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की भर्त्सना करते हुए कहा कि यूकेडी जनता के बीच में जाकर पर्दे के पीछे चल रहे बीजेपी के कृत्यों का पर्दाफाश करेगी.