ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मैदान उतरे उत्तराखंड जन एकता पार्टी (UJP) के उम्मीदवार कनक धनाई ने सोमवार को पांच साल, पांच वादे के संकल्प के साथ घोषणा-पत्र जारी किया. कनक धनाई ऋषिकेश विधानसभा सीट से उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी हैं.
कनक धनाई ने चुनावी घोषणा पत्र में विधायक बनने पर कई प्राथमिकताएं बताई हैं, जिनमें मुख्यतौर पर आईडीपीएल की भूमि पर मिनी सिडकुल की स्थापना शामिल है. घोषणा-पत्र जारी करते हुए कनक ने कहा कि एम्स में इलाज के इंतजामों और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. ऋषिकेश से हरिद्वार तक जलमार्ग, नया डिग्री कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा तटों पर घाटों का निर्माण कराया जाएगा.
पढ़ें- अनोखे अंदाज में CM धामी ने मिटाई चुनावी थकान, सड़क किनारे खाए गोलगप्पे
इसके अलावा उन्होंने नर्सिंग और आईटीआई कॉलेज की स्थापना के साथ ही ऑटो, ई-रिक्शा के लिए स्टैंड के इंतजाम किए जाने की घोषणा भी की. कनक ने बताया कि पांच साल, पांच वादे के विजन के साथ कई नई व्यवस्थाओं को क्षेत्र में विधायक बनने पर शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता परिवर्तन चाहती है और उजपा उनके लिए एक विकल्प के तौर पर उभरी है. क्षेत्र के लोगों को समर्थन उन्हें मिल रहा है और इस बार ऋषिकेश सीट पर उजपा की जीत होगी.