देहरादून: उत्तराखंड राज्य में आयकर विभाग के अधीन आने वाले टीडीएस टीम द्वारा इन दिनों प्रदेशभर में ताबड़तोड़ सर्वे छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. सरकारी कार्यालयों से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक में टीडीएस चोरी की शिकायतें आने के बाद कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की टीडीएस टीम आरोपित संस्थानों से टैक्स चोरी के संबंधित अभिलेखों व अन्य दस्तावेजों को जब्त कर आगे की कार्रवाई को जारी रखे हुए है.
कई जिलों में टीडीएस विंग की छापेमारी जारी
संयुक्त आयकर कमिश्नर लियाकत अली के नेतृत्व में प्रदेश भर में टीडीएस चोरी की जांच पड़ताल बकायदा एक अभियान के तहत की जा रही है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं परिक्षेत्र के कई जिलों में टीडीएस विंग की अलग-अलग टीमें छापेमारी की कार्रवाई कर टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. बुधवार भी इसी कार्रवाई के तहत देहरादून जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के अलावा हरिद्वार सिडकुल स्थित स्ट्रालाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड और जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में भी सर्वे की कार्रवाई की गई.
पढ़ें- विकासनगरः शासन-प्रशासन की बेरुखी बच्चों पर पड़ सकती है भारी, मुख्य गेट दे रहा हादसों को दावत
टीडीएस चोरी को लेकर कार्रवाई जारी
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीडीएस टीम को प्रदेश भर में अलग-अलग संस्थानों में लाखों रुपये के टैक्स चोरी के दस्तावेज बरामद हो रहे हैं. वहीं, कार्रवाई के दौरान हल्द्वानी के कुर्मांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऊपर भी लंबे समय से टीडीएस चोरी का मामला भी सामने आया है. ऐसे में आयकर विभाग अधिनियम के तहत टीडीएस विंग की कार्रवाई संबंधित लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल कर जारी है.