ETV Bharat / state

पर्यटकों की संख्या में हुई गिरावट से होटल एसोसिएशन नाराज, कहा- सरकार को जनता को मिलकर निकालना चाहिए उपाय

उत्तराखंड में पर्यटकों को हो रही असुविधाओं को लेकर होटल एसोसिएशन ने मीटिंग की. इस दौरान फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात कर पर्यटन व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में सुझाव दिये जाएंगे. इसके अलावा आगामी 15 जुलाई को प्रदेश स्तरीय बैठक का भी फैसला लिया गया.

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन की बैठक.
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 12:53 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार पर पर्यटन को लेकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मसूरी की गई चर्चा के दौरान व्यवसायियों ने कहा कि पर्यटकों को यहां मूलभूत सुविधाएं न मिलने से प्रदेश के पर्यटन में लगातार कमी हो रही है. जबकि प्रदेश की तीन चौथाई जनता भी पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है और यहां 30% जीडीपी पर्यटन व्यवसाय से है.

सरकार की उदासीनता से होटल एसोसिएशन नाराज

होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह तो प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय में बड़ी तेजी दर्ज की गई. लेकिन, उत्तराखंड सैलानियों के उमड़े सैलाब के बाद प्रदेश की सुविधाओं की पोल खुल गई. जिसके बाद से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन के पीक सीजन के दौरान लगे जाम और लोगों को हुई असुविधा की खबरें देखने के बाद मसूरी और नैनीताल के कई होटलों में सैलानियों ने अपनी बुकिंग कैंसल करवा ली है.

पढ़ें- पंचायती राज एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने

संदीप साहनी ने नैनीताल में वाहनों के प्रवेश पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था के खिलाफ नारजगी जताई. उन्होंने कहा कि इसी तरीके का हाल रहा तो प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा, जिसका असर प्रदेश के रोजगार पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक 15 जुलाई को देहरादून में होगी.

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार से मुलाकात कर अपने पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को लेकर अपने सुझाव भी देगा. संदीप साहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा को सुलभ बनाने के मकसद से ऑल वेदर रोड का निर्माण करा रही है, लेकिन पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल को इस योजना से नहीं जोड़ा गया है जबकि हर साल लाखों की तादाद में देश-विदेश के पर्यटक मसूरी और नैनीताल आते हैं. ऐसे में यहां की सड़कों को भी ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाना चाहिए.

मसूरी: उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार पर पर्यटन को लेकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मसूरी की गई चर्चा के दौरान व्यवसायियों ने कहा कि पर्यटकों को यहां मूलभूत सुविधाएं न मिलने से प्रदेश के पर्यटन में लगातार कमी हो रही है. जबकि प्रदेश की तीन चौथाई जनता भी पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है और यहां 30% जीडीपी पर्यटन व्यवसाय से है.

सरकार की उदासीनता से होटल एसोसिएशन नाराज

होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह तो प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय में बड़ी तेजी दर्ज की गई. लेकिन, उत्तराखंड सैलानियों के उमड़े सैलाब के बाद प्रदेश की सुविधाओं की पोल खुल गई. जिसके बाद से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन के पीक सीजन के दौरान लगे जाम और लोगों को हुई असुविधा की खबरें देखने के बाद मसूरी और नैनीताल के कई होटलों में सैलानियों ने अपनी बुकिंग कैंसल करवा ली है.

पढ़ें- पंचायती राज एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने

संदीप साहनी ने नैनीताल में वाहनों के प्रवेश पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था के खिलाफ नारजगी जताई. उन्होंने कहा कि इसी तरीके का हाल रहा तो प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा, जिसका असर प्रदेश के रोजगार पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक 15 जुलाई को देहरादून में होगी.

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार से मुलाकात कर अपने पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को लेकर अपने सुझाव भी देगा. संदीप साहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा को सुलभ बनाने के मकसद से ऑल वेदर रोड का निर्माण करा रही है, लेकिन पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल को इस योजना से नहीं जोड़ा गया है जबकि हर साल लाखों की तादाद में देश-विदेश के पर्यटक मसूरी और नैनीताल आते हैं. ऐसे में यहां की सड़कों को भी ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाना चाहिए.

Intro:summary
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप साहनी ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मसूरी के होटल में प्रेस वार्ता करते हुए बताएं कि उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन पर आधारित है उन्होंने कहा कि प्रदेश की 30% जीडीपी पर्यटन व्यवसाय से हैं और प्रदेश की तीन चौथाई जनता भी पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है ऐसे में देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय में लगातार कमी आ रही है जिसके लिए प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी जिम्मेदार हैं


Body:होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि जून माह के पहले सप्ताह में प्रदेश पर्यटन व्यवसाय बड़ी तेजी से उभरा था परंतु ईद की छुट्टी के बाद प्रदेश में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब के बाद प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में वाहनों की लगी लंबी जाम और पर्यटकों को भी असुविधा को लेकर प्रकाशित खबरों खासकर सोशल मीडिया से पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा है जिसका असर पूरे प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा और मसूरी नैनीताल सहित अन्य पर्यटन स्थलों में पूर्व में लोगों द्वारा कराई गई बुकिंग को कैंसिल किया गया वहीं नैनीताल में वाहनों के प्रवेश पर रोक को लेकर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था से नाराज संगठन ने होटलों में ब्लैक आउट कर होटलों के बाहर काले झंडे बांधकर विरोध कर रहे हैं इसको लेकर प्रदेश के होटल स्वामी समर्थन दे रहे हैं संदीप साहनी ने कहा कि अगर इसी तरीके का हाल रहा तो प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो जाएगा जिसका असर प्रदेश के रोजगार पर भी पड़ेगा उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक 15 जुलाई को देहरादून में की जानी है जिसमें इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी वह बैठक के बाद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार से मुलाकात कर अपने सुझाव पेश करेगा जिसमें पर्यटन व्यवसाय को बेहतर बनाने के साथ देश विदेश से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर तैयार किए गए सुझाव दिए जाएंगे


Conclusion:संदीप साहनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा को सुलभ बनाने के मकसद से ऑल वेदर रोड का निर्माण करा रही है परंतु पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल को इस योजना में नहीं रखा गया जबकि हर साल लाखों की तादात में देश-विदेश के पर्यटक मसूरी और नैनीताल आते हैं ऐसे में यहां की सड़कों को भी ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाना चाहिए उन्होंने बताया कि सरकार और जनता के सहयोग से ही प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को बेहतर बनाया जा सकेगा
Last Updated : Jun 30, 2019, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.