ETV Bharat / state

आम लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग का संदेश, कोरोना ही नहीं तमाम बीमारियों के इलाज के लिए भी महकमा तैयार

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना के अलावा अन्य मरीजों को भी देखा जाएगा. किसी भी अन्य तरह की इमरजेंसी के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 1:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को मात देने में जुटा है. लेकिन इस बीच उन मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य महकमा तैयार है जो बाकी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती के लिए तैयार.

स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर पूरी तरह से फोकस कर रहा है. विभाग ने अपने तमाम कर्मियों को महामारी में अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं. राज्य में इमरजेंसी हालात में बाकी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए भी विभाग तैयार है. इसके लिए आपातकालीन सेवा 108 को सामान्य मरीजों को लाने ले जाने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें- सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में जुटा प्रशासन, सब्जी मंडी में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

इमरजेंसी बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए भी अलग से अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस बारे में महत्वपूर्ण बातें बताईं. उन्होंने कहा कि विभाग ने लोगों के लिए अस्पतालों को अलग से चिन्हित करते हुए ऐसे मरीजों के लिए भी व्यवस्था की है जो कोरोना संक्रमित तो नही हैं, लेकिन किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसे मरीजों को अलग स्वास्थ्य उपचार दिया जा रहा है, ताकि जरूरी हालात में बाकी बीमारियों के लिए भी इलाज मिल सके.

बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कोरोना की रोकथाम में लगा हुआ है. ऐसे में कुछ मरीजों को संशय है कि सरकारी अस्पतालों में अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है. लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस संशय को दूर करते हुए कहा कि सरकारी डॉक्टर हर तरीके के मरीजों के इलाज के लिए तैयार हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को मात देने में जुटा है. लेकिन इस बीच उन मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य महकमा तैयार है जो बाकी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती के लिए तैयार.

स्वास्थ्य विभाग राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर पूरी तरह से फोकस कर रहा है. विभाग ने अपने तमाम कर्मियों को महामारी में अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं. राज्य में इमरजेंसी हालात में बाकी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए भी विभाग तैयार है. इसके लिए आपातकालीन सेवा 108 को सामान्य मरीजों को लाने ले जाने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें- सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में जुटा प्रशासन, सब्जी मंडी में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

इमरजेंसी बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए भी अलग से अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस बारे में महत्वपूर्ण बातें बताईं. उन्होंने कहा कि विभाग ने लोगों के लिए अस्पतालों को अलग से चिन्हित करते हुए ऐसे मरीजों के लिए भी व्यवस्था की है जो कोरोना संक्रमित तो नही हैं, लेकिन किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसे मरीजों को अलग स्वास्थ्य उपचार दिया जा रहा है, ताकि जरूरी हालात में बाकी बीमारियों के लिए भी इलाज मिल सके.

बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कोरोना की रोकथाम में लगा हुआ है. ऐसे में कुछ मरीजों को संशय है कि सरकारी अस्पतालों में अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है. लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस संशय को दूर करते हुए कहा कि सरकारी डॉक्टर हर तरीके के मरीजों के इलाज के लिए तैयार हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.