देहारदून: देश में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है. पहाड़ी राज्य होने के बावजूद उत्तराखंड में भी पानी की किल्लत से जनता परेशान है. पानी की बढ़ती समस्या को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड सरकार जल संकट से निपटने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेगी.
जल सरंक्षण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और सभी शिक्षण संस्थानों को एक-एक वाटर शेड की जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही सभी संस्थानों और अन्य क्षेत्रों के लोगों से भी जल संरक्षण की मुहिम में जुड़ने की अपील की जाएगी.
पढ़ें: नदियों का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
वहीं, रिस्पना नदी के जीणोद्धार को लेकर चल रही सरकार की मुहिम पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि सरकार की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक रिस्पना नदी में साफ पानी नहीं आ जाता, तब तक सरकार का प्रयास जारी रहेगा.