ETV Bharat / state

अरुण त्रिपाठी को आयुर्वेद और दीवान सिंह को कुमाऊं विवि के कुलपति का जिम्मा, राज्यपाल ने जारी किए आदेश - Vice Chancellor of Ayurveda and Kumaun University

उत्तराखंड राज्यपाल ने आयुर्वेद और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति पर आदेश जारी किए हैं. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को आयुर्वेद विश्वविद्यालय और दीवान सिंह रावत को कुमाऊं विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी है.

uttarakhand
uttarakhand
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:16 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में 2 विश्वविद्यालयों में कुलपति के तौर पर कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह की तरफ से आदेश किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय में कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है. आयुर्वेद विश्वविद्यालय में ऑफिसर अरुण कुमार त्रिपाठी को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है तो कुमाऊं विश्वविद्यालय में दीवान सिंह रावत को कुलपति की जिम्मेदारी दी गई.

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलपति पद को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. फिलहाल आयुर्वेद निदेशालय में निदेशक की जिम्मेदारी देख रहे प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सुनील जोशी कुलपति की जिम्मेदारी देख रहे थे, लेकिन हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को रद्द करने के निर्देश जारी किए थे.

uttarakhand
अरुण कुमार त्रिपाठी

इन्हीं निर्देशों के क्रम में कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मौजूदा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी किया है. अरुण कुमार त्रिपाठी को अगले 6 महीने या स्थाई कुलपति की नियुक्ति होने तक के लिए जिम्मेदारी दी गई है. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद से ही लगातार विश्वविद्यालय में नए कुलपति के लिए आदेश होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, हालांकि फिलहाल कुलपति पद के लिए जरूरी चयन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

uttarakhand
राज्यपाल का आदेश.
ये भी पढ़ेंः HC ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी को हटाने का दिया आदेश, खंडपीठ ने याचिका की निस्तारित

राजभवन से कुमाऊं विश्वविद्यालय को लेकर भी आदेश जारी किया गया है, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति के तौर पर प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई है. प्रोफेसर दीवान सिंह रावत, अध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग देख रहे थे. आदेश के अनुसार, दीवान सिंह रावत को 3 साल के लिए कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है.

देहरादूनः उत्तराखंड में 2 विश्वविद्यालयों में कुलपति के तौर पर कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह की तरफ से आदेश किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय और कुमाऊं विश्वविद्यालय में कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है. आयुर्वेद विश्वविद्यालय में ऑफिसर अरुण कुमार त्रिपाठी को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है तो कुमाऊं विश्वविद्यालय में दीवान सिंह रावत को कुलपति की जिम्मेदारी दी गई.

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलपति पद को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. फिलहाल आयुर्वेद निदेशालय में निदेशक की जिम्मेदारी देख रहे प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सुनील जोशी कुलपति की जिम्मेदारी देख रहे थे, लेकिन हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को रद्द करने के निर्देश जारी किए थे.

uttarakhand
अरुण कुमार त्रिपाठी

इन्हीं निर्देशों के क्रम में कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मौजूदा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी किया है. अरुण कुमार त्रिपाठी को अगले 6 महीने या स्थाई कुलपति की नियुक्ति होने तक के लिए जिम्मेदारी दी गई है. हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद से ही लगातार विश्वविद्यालय में नए कुलपति के लिए आदेश होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, हालांकि फिलहाल कुलपति पद के लिए जरूरी चयन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

uttarakhand
राज्यपाल का आदेश.
ये भी पढ़ेंः HC ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी को हटाने का दिया आदेश, खंडपीठ ने याचिका की निस्तारित

राजभवन से कुमाऊं विश्वविद्यालय को लेकर भी आदेश जारी किया गया है, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति के तौर पर प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई है. प्रोफेसर दीवान सिंह रावत, अध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग देख रहे थे. आदेश के अनुसार, दीवान सिंह रावत को 3 साल के लिए कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.