ETV Bharat / state

राज्यपाल ने सीएम धामी से मांगी जोशीमठ की पूरी रिपोर्ट, कही ये बात

उत्तराखंड के जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव का संकट गहराता जा रहा है. जिस पर शासन प्रशासन से लेकर सरकार की नजर है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने सीएम धामी से जोशीमठ की पूरी रिपोर्ट मांगी. जिस पर सीएम धामी ने जोशीमठ की स्थिति और सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

CM Dhami met gurmit singh
सीएम धामी की राज्यपाल से मुलाकात
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 5:08 PM IST

देहरादूनः जोशीमठ में लगातार दरक रहे घरों को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री धामी से चमोली के जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति पर जानकारी ली. जिस पर सीएम धामी ने जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी. वहीं, राज्यपाल ने प्रभावितों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और तात्कालिक एवं दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति की भी जानकारी ली.

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने (Uttarakhand Governor Gurmit Singh) कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र (Joshimath land subsidence) में निवास कर रहे लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे ध्यान में रखा जाए. इसके साथ ही प्रभावितों के अस्थायी पुनर्वास का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए. प्रभावित हुए लोगों को ठंड और मौसम बिगड़ने की स्थिति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका खास ध्यान रखे. राज्यपाल ने राज्य सरकार की ओर से अभी तक उठाए गए त्वरित कदमों पर संतोष जताया है. साथ ही इस कार्य में जुटे सभी लोगों की सराहना की.
ये भी पढ़ेंः ...तो 1976 में हो गई थी जोशीमठ पर खतरे की भविष्यवाणी, पर सोई रहीं सरकारें!

इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य सचिव एसएस संधू (Uttarakhand Chief Secretary SS Sandhu) से भी मुलाकात की. उन्होंने मुख्य सचिव से जोशीमठ में दरार ग्रस्त (Cracks in Joshimath) क्षेत्र में संचालित राहत व बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव से जुड़ी सभी एजेंसियों का समन्वय सुनिश्चित किया जाए. नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्य सचिव से अन्य विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी वार्ता की.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में इस तकनीक से गिराए जाएंगे दरार वाले मकान, CBRI निदेशक से जानिए

देहरादूनः जोशीमठ में लगातार दरक रहे घरों को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री धामी से चमोली के जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति पर जानकारी ली. जिस पर सीएम धामी ने जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी. वहीं, राज्यपाल ने प्रभावितों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और तात्कालिक एवं दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति की भी जानकारी ली.

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने (Uttarakhand Governor Gurmit Singh) कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव क्षेत्र (Joshimath land subsidence) में निवास कर रहे लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे ध्यान में रखा जाए. इसके साथ ही प्रभावितों के अस्थायी पुनर्वास का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए. प्रभावित हुए लोगों को ठंड और मौसम बिगड़ने की स्थिति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका खास ध्यान रखे. राज्यपाल ने राज्य सरकार की ओर से अभी तक उठाए गए त्वरित कदमों पर संतोष जताया है. साथ ही इस कार्य में जुटे सभी लोगों की सराहना की.
ये भी पढ़ेंः ...तो 1976 में हो गई थी जोशीमठ पर खतरे की भविष्यवाणी, पर सोई रहीं सरकारें!

इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य सचिव एसएस संधू (Uttarakhand Chief Secretary SS Sandhu) से भी मुलाकात की. उन्होंने मुख्य सचिव से जोशीमठ में दरार ग्रस्त (Cracks in Joshimath) क्षेत्र में संचालित राहत व बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव से जुड़ी सभी एजेंसियों का समन्वय सुनिश्चित किया जाए. नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्य सचिव से अन्य विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी वार्ता की.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में इस तकनीक से गिराए जाएंगे दरार वाले मकान, CBRI निदेशक से जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.