देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात की है. राज्यपाल बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये उनकी पहली मुलाकात है. दोनों के बीच उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई.
पढ़ें- कांग्रेस में आने के लिए कई और नेता बेचैन, तय करना है किसे लें किसे नहीं- हरीश रावत
उत्तराखंड का राज्यपाल बनने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह पहली बार दिल्ली गए थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. बता दें कि पिछले महीने 15 सितंबर को लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था.
उनसे पहले बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल रही थीं. बेबी रानी मौर्य को बीजेपी यूपी में बड़ा राजनीतिक प्रभार देने जा रही है. ऐसी चर्चा है कि बेबी रानी मौर्य को बीजेपी मायावती के टक्कर में चुनावी मैदान में उतारना चाहती है.