देहरादूनः सुप्रीम कोर्ट से भारतीय अभयारण्यों के लिए अफ्रीकी चीता लाने की इजाजत देने के बाद अब मध्यप्रदेश में अफ्रीकी चीता लाने की तैयारी की जा रही है. भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून ने इस प्रोजेक्ट के लिए कुनो पालपुर और नौरादेही अभयारण्य को चुना था. उत्तराखंड प्रमुख वन संरक्षक जयराज का कहना है कि अगर मध्यप्रदेश में अफ्रीकी चीता का प्रयोग सफल रहा तो उत्तराखंड में भी चीता लाने पर विचार किया जाएगा. ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट में जानिए चीता का भारत से जुड़ा रोचक इतिहास.
सबसे पहले आपको बता दें कि देश में चीता नहीं है. साल 1948 में सरगुजा के जंगल में आखिरी बार चीता देखा गया था. जिसे देखते हुए अब केंद्र सरकार देश में चीता को दोबारा से लाने को कोशिश में लगी हुई है. इसी सिलसिले में भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून ने इस प्रोजेक्ट के लिए मध्यप्रदेश के कुनो पालपुर और नौरादेही अभयारण्य को चुना था. क्योंकि दोनों ही अभयारण्यों में लंबे खुले घास के मैदान हैं और चीता को शिकार करने के लिए छोटे वन्यप्राणी और लंबे खुले मैदान वाला क्षेत्र चाहिए.
शिकार और एक्सपोर्ट के चलते खत्म हुआ चीते का अस्तित्व
भारत में चीता के विलुप्त होने की मुख्य वजह राजा-महाराजाओं के समय इनका सबसे ज्यादा शिकार रहा. ब्रिटिश काल के समय भी चीते की खाल का बड़ी संख्या में निर्यात किया गया. यही नहीं राजा-महाराजा और ब्रिटिश काल के दौरान रसूखदार लोग शानों-शौकत और दिखावे के लिए चीते का शिकार करते थे. जिस वजह से धीरे-धीरे चीते की प्रजाति देश से विलुप्त होती चली गई. लेकिन अब विलुप्त चीते को देश में दोबारा पुनर्स्थापित करने की कवायाद तेज हो गयी है. लिहाजा अब लोगों को समझने की जरुरत है कि विकास की अवधारणा बायो डायवर्सिटी को खत्म करके बिल्कुल नहीं हो सकती.
पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर पार्क में जल्द नजर आएंगे गैंडे, सरकार ने तेज की कवायद
शेर और चीते का नेचुरल कनफ्लिक्ट
देश में पहले से ही शेर और चीते एक साथ रहे हैं. यही नहीं जब मध्यप्रदेश में चीता हुआ करते थे तो उस दौरान भी वहां शेर, बाघ आदि वन्य जीव भी मौजूद थे. लेकिन शेर और चीते के बीच कनफ्लिक्ट होना नेचुरल पार्ट है. लिहाजा जो जीव ताकतवर होता है वह जीतता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शेर और चीता एक साथ नहीं चल पाएंगे या एक साथ नहीं रह पाएंगे.
वन्य जीव को रखने से पहले साइंटिफिक स्टडी
देश में चीता के पुनर्स्थापना से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि चीता को ऐसे ही कहीं भी नहीं रखा जा सकता. इसके लिए पुरानी हिस्ट्री खंगाली जाती है और साइंटिफिक स्टडी तैयार की जाती है. इसके बाद ही चीता रखने की जगह का निर्णय लिया जाता है कि वह जगह उसके लिए अनुकूल है या नहीं. यही नहीं अगर एक जगह से दूसरी जगह किसी भी जीव को लाया जाता है तो सीधा उसे जंगल में नहीं छोड़ दिया जाता, बल्कि पहले उसे बाड़ों में रखा जाता है ताकि वह धीरे-धीरे उस कल्चर को एडॉप्ट करे. इसके बाद फिर जंतुओं को जंगल में सॉफ्ट रिलीज किया जाता है.
पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्लास्टिक खाते दिखे तीन बाघ, पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप
एक्सपेरिमेंट के तौर पर देश में लाए जा रहे चीते
उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि यह स्वागत योग्य प्रस्ताव है कि सुप्रीम कोर्ट ने अफ्रीका से चीता लाने की मंजूरी दी है. इसके तहत राजस्थान और मध्यप्रदेश एक अच्छी जगह है, जहां पर पहले चीते हुआ करते थे. रिकॉर्ड की बात करें तो भारत देश में 1950 से पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में चीता हुआ करते थे. इसके बाद देश से चीते विलुप्त हो गए. उन्होंने बताया कि अफ्रीकन चीता भारत में आता है तो उसके लिए पहले से ही जलवायु परिवर्तन यहां पर मौजूद है. ऐसे में अफ्रीका से जो चीता मंगाया जायेगा, वह एक तरह से एक्सपेरिमेंट होगा, क्योंकि कुछ संख्या में ही चीता को देश में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में अफ्रीकी चीता लाने का प्रयोग सफल रहा तो उत्तराखंड में भी चीता लाने पर विचार किया जायेगा.
उत्तराखंड के वन्य क्षेत्रों में अफ्रीकी चीता लाए जाने से न सिर्फ वन्य जीवों की तादाद में इजाफा होगा, बल्कि बायोडायवर्सिटी के लिहाज से भी ये काफी महत्वपूर्ण होगा. ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरे प्रांतों की तरह ही उत्तराखंड वन विभाग आखिर इस चीते को उत्तराखंड लाने में कितना सफल हो पायेगा?