देहरादून: मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी को लेकर डीएम आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों के पेंच कसे हैं. डीएम ने मार्केट में मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
दोषियों के खिलाफ अधिनियम आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा होगा. देहरादून में एहतियात 31 मार्च तक सभी सिनेमाहाल, जिम, पूल और क्लब बंद रहेंगे. देहरादून में अब किसी मेला या ट्रेड फेयर की अनुमति नहीं होगी.
देहरादून में कोरोना वायरस को लेकर 24 सैंपल हल्द्वानी भेजे गए हैं. जिसमें 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, फिलहाल मरीज की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. वहीं, 13 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 10 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: सूर्यकांत धस्माना पहुंचे दून अस्पताल, तैयारियों का लिया जायजा
देहरादून डीएम के मुताबिक जनता को कोरोना वायरस से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बाजारों में सेनिटाइजर और मास्क की कालाबाज़ारी को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें छापेमारी कर रही हैं. जिला प्रशासन ने जनता से भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाने की अपील की है.