देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल करते हुए पांच IAS और चार PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. आर.मीनाक्षी सुंदरम को सचिव पशुपालन, मत्स्य के साथ-साथ महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस अधिकारी एचए मुरूगेशन को निदेशक ऑडिट के पद से हटाते हुए सचिव (प्रभारी) आपदा प्रबंधन, प्रबंधन निदेश उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम का चार्ज दिया गया है. आईएएस अधिकारी डॉ. अहमद इकबाल अपर सचिव कौशल विकास के साथ अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार को अपर सचिव कौशल विास एवं सेवायोजन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा निदेशक, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास बनाया गया है. आईएएस अधिकारी आनंद स्वरूप से अपर सचिव आयुष का प्रभार वापस लिया गया है. आनंद स्वरूप के पास पहले से ही अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'
PCS अधिकारियों के बदल गए विभाग
पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार पांडेय से महानिदेश विद्यालयी शिक्षा के पद से हटाया गया है. इसके साथ ही झरना कमठान को निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा के पद से हटाया गया है. उदराज सिंह अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे के साथ अपर सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही आनंद श्रीवास्तव अपर सचिव राजस्व के साथ अपर सचिव परिवहन एवं आपदा प्रबंधन बनाए गए हैं.
देवेंद्र पालीवाल से अपर सचिव आपदा प्रबंधन का प्रभार वापस लेते हुए अपर सचिव वित्त के मूल पद पर भेजा गया है. राजेंद्र सिंह नगन्याल अपर सचिव कृषि एवं उद्यान के साथ अपर सचिव आयुष की जिम्मेदारी दी गई है. गरिमा रौंकली से अपर सचिव आवास की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. फिलहाल गरिमा अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हैं. मायावती ढकरियाल को अपर सचिव आवास बनाया गया है. वहीं, अमिता जोशी को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार देते हुए निदेशक ऑडिट बनाया गया है.