ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, सख्त कदम उठा सकती है त्रिवेंद्र सरकार

प्रदेश में गुरुवार को कुल 199 नए मामले आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 3982 पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना बम फटा हैं. राज्य में गुरुवार को 199 नए मामले सामने आए है. इतनी बड़ी संख्या में नए मामले आने के बाद सरकार एक बार फिर सख्त कदम उठाने को लेकर विचार कर रही है.

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक करते हुए इस पर गंभीर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन मामलों को लेकर हर संभव उपाय कर पूरी गहनता से विचार कर जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है.

सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि जरूरी समझा जाए तो राज्य की सीमाएं सील करने समेत पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके अलावा जिन होटलों में बुकिंग है, उन्हें कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है. साथ ही जरूरी काम से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की सशर्त इजाजत दी जाए.

पढ़ें- वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रेकिंग रूट से लापता युवकों से हुआ संपर्क, लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस

बता दें कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले आए हैं. प्रदेश में गुरुवार को कुल 199 नए मामले आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 3982 पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में अब कुल 904 एक्टिव मरीज है. हालांकि, इसी बीच अच्छी खबर ये है कि मामलों की डबलिंग में तेजी से गिरावट आई है. अब राज्य में संक्रमण को लेकर डबलिंग रेट 27.19 प्रतिदिन हो चुका है.

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना बम फटा हैं. राज्य में गुरुवार को 199 नए मामले सामने आए है. इतनी बड़ी संख्या में नए मामले आने के बाद सरकार एक बार फिर सख्त कदम उठाने को लेकर विचार कर रही है.

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक करते हुए इस पर गंभीर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन मामलों को लेकर हर संभव उपाय कर पूरी गहनता से विचार कर जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है.

सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि जरूरी समझा जाए तो राज्य की सीमाएं सील करने समेत पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके अलावा जिन होटलों में बुकिंग है, उन्हें कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है. साथ ही जरूरी काम से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की सशर्त इजाजत दी जाए.

पढ़ें- वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रेकिंग रूट से लापता युवकों से हुआ संपर्क, लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस

बता दें कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले आए हैं. प्रदेश में गुरुवार को कुल 199 नए मामले आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 3982 पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में अब कुल 904 एक्टिव मरीज है. हालांकि, इसी बीच अच्छी खबर ये है कि मामलों की डबलिंग में तेजी से गिरावट आई है. अब राज्य में संक्रमण को लेकर डबलिंग रेट 27.19 प्रतिदिन हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.