देहरादून: लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव लौटे हैं. इनके सामने अब रोजगार की समस्या है. ऐसे में सरकार प्रवासियों को घर में ही रोजगार देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसमें से एक है डेयरी व्यवसाय. प्रवासियों को डेयरी व्यवसाय से जोड़ने के लिए सरकार उनकी मदद भी कर रही है.
सहकारिता और दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में लौटे प्रवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 3,500 डेरियां खोलने जा रही है. इसमें राज्य सरकार गाय खरीदने से लेकर चारा और उनके लाने का भाड़ा भी देगी.
पढ़ें- कोटद्वार: नगर निगम पर लगा घटिया निर्माण का आरोप, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने की शिकायत
मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि तीन और पांच गाय दो अलग श्रेणियों में खरीदने के लिए 25% का डिस्काउंट राज्य सरकार दे रही है. इसके अलावा चारा खरीदने में 50% का डिस्काउंट दे रही है, जिसका भाड़ा भी राज्य सरकार वहन करेगी. राज्य सरकार दूध पर चार रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि भी देगी.
मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि यह पूरे देश में सबसे अच्छी स्कीम है. इस योजना के माध्यम से प्रदेश के हजारों लोगों को दुग्ध उत्पादन के रोजगार से जोड़ा जाएगा.