देहरादून: उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को 2 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन करके उन्हें सचिव से प्रमुख सचिव बना दिया है. शासन की तरफ से जारी हुए शासनादेश के अनुसार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु और एल. फैनई को प्रमोशन देकर सचिव से प्रमुख सचिव बनाया गया है.
बात दें कि पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश मुख्य सचिव नियुक्त किए गए. जिसके बाद से अपर मुख्य सचिव का पद रिक्त था. इस पद पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को प्रमोट करते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: टैक्स वसूली के पहले दिन ही लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भारी जाम, देखें तस्वीरें
अब रिक्त चल रहे एक प्रमुख सचिव के पद पर दो सचिव आरके सुधांशु और एल.फैनई का प्रमोशन किया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को भी जल्द ही अपर मुख्य सचिव बना दिया जाएगा.