देहरादून: कोरोना वैक्सीन की देशभर में हो रही कमी को देखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार वैक्सीन के ग्लोबल टेंडरिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. इसके मद्देनजर शासन की तरफ से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. ताकि प्रदेश में वैक्सीन की कमी न हो.
उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ग्लोबल टेंडररिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने ग्लोबल टेंडर के लिए बनाई गई कमेटी को ग्लोबल टेंडर प्रकाशित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- चमोली-श्रीनगर के दौरे पर रहे CM तीरथ, कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इसके मद्देनजर सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी की तरफ से स्वास्थ्य महानिदेशक को आदेश से जुड़ा पत्र जारी किया गया है. इसके अलावा एक दूसरे आदेश में स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे मरीजों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जिन भी मरीजों के पास अलग से कमरों की व्यवस्था नहीं है, उनको कोविड केयर सेंटर में इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं.