देहरादून: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट में मिलने वाली सौगात को लेकर कई राज्यों के डीआरएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. जिसमें देहरादून रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय आनंद सहित अन्य राज्यों के मंडल डीआरएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. वीसी के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी राज्यों के डीआरएम को रेल बजट की जानकारी दी.
उत्तराखंड को रेल के लिए मिला 5 हजार करोड़ का बजट: वीसी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तराखंड के लिए मिले रेल बजट में के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा उत्तराखंड को 5,004 करोड़ की सौगात मिली है. इससे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में तेजी आएगी. वहीं, हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. 9 अन्य स्टेशनों पर भी यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. हरिद्वार और देहरादून स्टेशन के ठीक ऊपर 45 से लेकर 117 मीटर चौड़ा रूफ टॉप प्लाजा बनाया जाएगा. इसमें खानपान और विश्राम की सुविधा होगी, जिसका कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकेगा. साथ ही सभी स्टेशनों पर उत्तराखंड की विरासत की झलक दिखाई देगी.
इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प: अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के काशीपुर, लालकुआं, रामनगर, टनकपुर, किच्छा, काठगोदाम, हर्रावाला, रुड़की और कोटद्वार रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट के साथ स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई जाएंगी. इन रेलवे स्टेशनों पर बिल्डिंग का कायाकल्प, प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, आधुनिक शौचालय, यात्री विश्राम गृह, वाटर एटीएम और बूथ आदि का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Dehradun Protest: उद्यान पार्क की जमीन सिडकुल को देने का विरोध, काश्तकारों ने किया सीएम आवास कूच
रेलवे स्टेशनों को दर्शनीय बनाने की पहल: मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने बताया कि उनके रेलवे स्टेशनों का यह सिद्धांत रहेगा कि सभी यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने में आसानी रहे और स्टेशन शहर का सबसे सुंदर जगह बने. हमारा उद्देश्य है कि स्टेशन यात्री के लिए आवागमन के साथ एक दर्शनीय स्थान बने. अगले साल दोनों स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद प्रदेश के जो छोटे रेलवे स्टेशन हैं, उनका पूर्ण विकास किया जाएगा. इस क्रम में रुड़की, कोटद्वार और हर्रावाला रेलवे स्टेशनों को पहले विकसित किया जाएगा.
हर्रावाला से संचालित होंगी 24 कोच की ट्रेन: उन्होंने कहा इन स्टेशनों को किस तरह से विकसित करना है, उसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है. इनकी डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद अगले साल तक काम पूरे करने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही हर्रावाला का 108 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण किया जाएगा. देहरादून से चलने वाली 24 कोच की ट्रेनें हर्रावाला से संचालित होंगी. रेलवे मुख्यालय द्वारा साल के आखिर तक इसकी डीपीआर तैयार कर दी जाएगी.