देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच प्रदेश में 1 जुलाई से एक बार फिर बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी दूरदर्शन के साथ समझौता (MoU) कर ज्ञानदीप सीरीज शुरू करने जा रहा है. इसके तहत आगामी 19 जुलाई से दूरदर्शन पर कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के छात्रों के लिए ज्ञानदीप सीरीज के माध्यम से लाइव क्लासेस प्रसारित की जाएंगी. इसके साथ ही आज से यूट्यूब पर भी कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वी तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा चुकी हैं.
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया विभाग की ओर से पिछले साल अप्रैल माह में दूरदर्शन के साथ मिल कर 'Gyandeep' सीरीज की शुरुआत की गई थी. ऐसे में इस साल भी जब स्कूल बंद हैं तो शासन के निर्देशानुसार एक बार फिर दूरदर्शन के साथ समझौता कर 19 जुलाई से ज्ञानदीप सीरीज शुरू की जा रही है. इसके साथ ही यूट्यूब पर भी छात्र ऑनलाइन क्लासेस का लाभ ले सकेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स
बता दें यदि आप भी यूट्यूब पर मौजूद ऑनलाइन क्लासेस का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिए गए लिंक www.youtube.com/channel/UCltGvello_eNn0py3qnardrw/live पर जाना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से दूरदर्शन के साथी यूट्यूब पर प्रसारित होने वाली ऑनलाइन क्लासेस की समय सारणी जारी की कुछ इस प्रकार है.
पढ़ें- उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स
गौरतलब है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से 'ज्ञानदीप' सीरीज के तहत शिक्षकों के माध्यम से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक के अलग-अलग विषयों के 300 से ज्यादा एपिसोड तैयार किए गए हैं. जिन्हें 'दूरदर्शन उत्तराखंड' पर प्रसारित किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स
अगर कोई छात्र दूरदर्शन पर प्रसारित ज्ञानदीप सीरीज का एपिसोड किसी कारण से नहीं देख पाता है तो वो यूट्यूब के माध्यम से भी ज्ञानदीप सीरीज का संबंधित एपिसोड देख सकेंगे.