ETV Bharat / state

USDMA ने सोशल मीडिया पर दिया संदेश, कहा- घर लौटने वाले लोग खुद को करें क्वारंटाइन - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से अपने घर वापस लौटने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर खुद को 28 दिनों तक क्वारंटाइन करने का संदेश दिया गया है.

uttarakhand
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किया वीडियो
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 5:02 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से विश्वभर में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी ये महामारी चारों तरफ फैल चकी है. इसके कारण सभी देशवासी खौफजदा हो गए हैं. वहीं, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने इन दिनों दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे अन्य राज्यों से उत्तराखंड वापस लौटने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसे स्थानीय जनता की ओर से खूब सराहना मिल रही है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किया वीडियो.

वहीं, इस जागरुकता वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस बचाव को लेकर उत्तराखंड वापस लौटने वाले लोगों को एक संदेश देने के प्रयास किया है. इस वीडियो में लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी और उससे बचाव के बारे में बताया गया है. इस वीडियो के जरिए ये कहा गया है, कि जो लोग नौकरी, व्यापार या अन्य कामों से विदेश या देश के अन्य राज्यों में गए थे, उन्हें वापस लौटने पर अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी के रूप में 28 दिनों के लिए एतिहात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन करना चाहिए, जिससे उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही अन्य लोगों का जीवन भी सुरक्षित रह सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग': बीजेपी ने प्रदेश और जिला मुख्यालयों में स्थापित किए कंट्रोल रूम

दरअसल, उत्तराखंड के मैदानी और खासकर पहाड़ी जिलों में रहने वाले लोग, रोजगार की तलाश में विभिन्न प्रदेशों को चले जाते हैं. उधर, देश के कुछ बड़े राज्यों में कोरोना महामारी बहुत ज्यादा फैली चुकी है. ऐसे में उत्तराखंड के लोग अपने गांव लौट रहे हैं. इससे वो अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी प्रभावित कर सकते हैं. जो कि बहुत ही चिंता का विषय है. इसी कड़ी में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोशल मीडिया पर एक जागरुकता वीडियो के जरिए प्रदेश सहित देशभर के लोगों को अपने घर लौटने पर एहतियातन क्वारंटाइन रहने का संदेश दे रहा है.

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से विश्वभर में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी ये महामारी चारों तरफ फैल चकी है. इसके कारण सभी देशवासी खौफजदा हो गए हैं. वहीं, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने इन दिनों दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे अन्य राज्यों से उत्तराखंड वापस लौटने वाले लोगों को जागरुक करने के लिए एक वीडियो जारी किया है. जिसे स्थानीय जनता की ओर से खूब सराहना मिल रही है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किया वीडियो.

वहीं, इस जागरुकता वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस बचाव को लेकर उत्तराखंड वापस लौटने वाले लोगों को एक संदेश देने के प्रयास किया है. इस वीडियो में लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी और उससे बचाव के बारे में बताया गया है. इस वीडियो के जरिए ये कहा गया है, कि जो लोग नौकरी, व्यापार या अन्य कामों से विदेश या देश के अन्य राज्यों में गए थे, उन्हें वापस लौटने पर अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी के रूप में 28 दिनों के लिए एतिहात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन करना चाहिए, जिससे उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही अन्य लोगों का जीवन भी सुरक्षित रह सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग': बीजेपी ने प्रदेश और जिला मुख्यालयों में स्थापित किए कंट्रोल रूम

दरअसल, उत्तराखंड के मैदानी और खासकर पहाड़ी जिलों में रहने वाले लोग, रोजगार की तलाश में विभिन्न प्रदेशों को चले जाते हैं. उधर, देश के कुछ बड़े राज्यों में कोरोना महामारी बहुत ज्यादा फैली चुकी है. ऐसे में उत्तराखंड के लोग अपने गांव लौट रहे हैं. इससे वो अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी प्रभावित कर सकते हैं. जो कि बहुत ही चिंता का विषय है. इसी कड़ी में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोशल मीडिया पर एक जागरुकता वीडियो के जरिए प्रदेश सहित देशभर के लोगों को अपने घर लौटने पर एहतियातन क्वारंटाइन रहने का संदेश दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.