ETV Bharat / state

CORONA: महिला चिकित्सक डॉ. मंजू काला की कोरोना से मौत, जानिए अन्य जगहों का हाल - कोरोनावायरस समाचार

कोरोना से देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं, देहरादून नगर निगम में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से बुधवार और गुरुवार को आमजनता के लिए नगर निगम को बंद किया जाएगा.

uttarakhand corona update
uttarakhand corona update
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:23 PM IST

देहरादून/काशीपुर/थराली: कोरोना से देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उनके निधन से पदाधिकारियों और चिकित्सकों में शोक का माहौल व्याप्त है. इसके साथ ही देवाल बाजार को अगले तीन दिन तक बंद रहेगी.

बता दें, 65 वर्षीय डॉ. मंजू काला करीब 35 साल से देहरादून में स्त्री रोग विशेषज्ञ तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं. कोरोना संक्रमण काल में डॉ. मंजू काला अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थीं. करीब 25 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी किडनी और रेस्पिरेट्री सिस्टम फेल हो गया था. सोमवार को कोरोना से डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई.

दो दिन बंद रहेगा नगर निगम

देहरादून नगर निगम में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से बुधवार और गुरुवार को आमजनता के लिए नगर निगम को बंद किया जाएगा. नगर निगम को बुधवार और गुरुवार को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अपील की गई है कि बुधवार और गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में ना आएं. इसकी जानकारी नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने दी है.

तीन दिन तक बंद रहेगा देवाल बाजार

देवाल बाजार अगले तीन दिन तक बंद रहेगी. दरअसल, 4 दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सहजाद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने देवाल बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के साथ ही इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले, मजदूरों, टैक्सी चालकों एवं आम लोगों के 118 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी है. सोमवार को देवाल व्यापार संघ ने तीन दिन तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का फैसला लिया है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र से वार्ता के बाद नर्सेज एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार स्थगित

काशीपुर में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंर्तगत नैनी पेपर्स लिमिटेड के वित्त सहयोग से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में आधुनिकीरण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर सीडीओ हिमांशु खुराना ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीडीओ ने बताया कि कोविड-19 के चलते पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जाएगी.

देहरादून/काशीपुर/थराली: कोरोना से देहरादून की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उनके निधन से पदाधिकारियों और चिकित्सकों में शोक का माहौल व्याप्त है. इसके साथ ही देवाल बाजार को अगले तीन दिन तक बंद रहेगी.

बता दें, 65 वर्षीय डॉ. मंजू काला करीब 35 साल से देहरादून में स्त्री रोग विशेषज्ञ तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं. कोरोना संक्रमण काल में डॉ. मंजू काला अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थीं. करीब 25 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी किडनी और रेस्पिरेट्री सिस्टम फेल हो गया था. सोमवार को कोरोना से डॉ. मंजू काला की उपचार के दौरान मौत हो गई.

दो दिन बंद रहेगा नगर निगम

देहरादून नगर निगम में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने से बुधवार और गुरुवार को आमजनता के लिए नगर निगम को बंद किया जाएगा. नगर निगम को बुधवार और गुरुवार को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और भवन कर जमा करने सहित अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अपील की गई है कि बुधवार और गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में ना आएं. इसकी जानकारी नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने दी है.

तीन दिन तक बंद रहेगा देवाल बाजार

देवाल बाजार अगले तीन दिन तक बंद रहेगी. दरअसल, 4 दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सहजाद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने देवाल बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के साथ ही इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले, मजदूरों, टैक्सी चालकों एवं आम लोगों के 118 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी है. सोमवार को देवाल व्यापार संघ ने तीन दिन तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का फैसला लिया है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र से वार्ता के बाद नर्सेज एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार स्थगित

काशीपुर में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंर्तगत नैनी पेपर्स लिमिटेड के वित्त सहयोग से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में आधुनिकीरण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर सीडीओ हिमांशु खुराना ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीडीओ ने बताया कि कोविड-19 के चलते पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.