देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ 9642 नए मामले सामने आए है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 137 मरीजों ने दम तोड़ा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- धारचूला MLA हरीश धामी की बेटी का दून अस्पताल में कोरोना से निधन, CM ने जताया शोक
9642 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 67691 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4643 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.09% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3430 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,29,993 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर 5.76% है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसके अलावा प्रदेश में शुक्रवार 45 से 60 साल की उम्र के 34,088 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,84,611 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 3,74,450 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.