देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को प्रदेश में जहां 5439 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हुई है.
5439 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 51,127 एक्टिव केस हो गए हैं. शनिवार को 3644 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 71.82% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.43% तक पहुंच गई हैं. जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,86,014 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभीतक कुल 2,731 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 साल की उम्र के 65,154 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,41,723 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 2,60,461 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.