देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 5,654 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पहली बार 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 122 मरीजों की मौत हुई है.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11593779_uk-2.jpg)
5,654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 55,886 एक्टिस केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4215 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.69% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.40% तक पहुंच गई हैं. ये राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,86,772 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11593779_uk212.jpg)
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11593779_uk12.jpg)
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11593779_uk23.jpg)
पढ़ें- निरंजनी अखाड़े के दो संतों का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
इसके अलावा प्रदेश में शुक्रवार को 45 से 60 साल की उम्र के 41,833 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,29,914 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 2,48,949 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी हैं.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11593779_uk-1.jpg)