देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को 814 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि, 1172 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41,777 हो गया है.
अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 29 हजार तक पहुंच गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से 501 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.