देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रही है, जिसने न सिर्फ सरकार बल्कि आम लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 1391 नए मामले सामने आए हैं. इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 34,407 तक पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 1008 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 438 हो गया है. उत्तराखंड में अभी तक 23,085 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 965
प्रदेश में मंगलवार को 1391 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 10,739 हो गई है. उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 67.09% है.