मसूरी: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ (Devbhoomi Uttarakhand Safai Karamcharis Association) ने पर्यावरण मित्रों (environment friends) को प्रोत्साहन राशि (incentive amount) देने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा. इस दौरान उन्होंने अपनी मांग को लेकर शासनादेश जारी करने की अपील की.
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई कम, आंकड़े कर रहे तस्दीक
10:14 June 05
सफाई कर्मचारी संघ ने की पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग, सौंपा ज्ञापन
06:34 June 05
आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,32,959 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,01,128 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शुक्रवार को कुल 24,941 लोगों को टीका लगा.
देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कोरोना (corona case in uttarakhand) के 892 नए केस आए हैं. वहीं 4006 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 43 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 15 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने शुक्रवार को दी है. इसमें 15 मौतों में 12 देहरादून और तीन रुद्रप्रयाग की हैं.कोरोना के 892 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 19,283 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 90.44% तक पहुंच गई है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 1.99% ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 6631 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है.
वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,32,959 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,01,128 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शुक्रवार को कुल 24,941 लोगों को टीका लगा. इसके अलावा 6,86,315 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वाले 2,93,417 लोगों को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.
10:14 June 05
सफाई कर्मचारी संघ ने की पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग, सौंपा ज्ञापन
मसूरी: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ (Devbhoomi Uttarakhand Safai Karamcharis Association) ने पर्यावरण मित्रों (environment friends) को प्रोत्साहन राशि (incentive amount) देने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा. इस दौरान उन्होंने अपनी मांग को लेकर शासनादेश जारी करने की अपील की.
06:34 June 05
आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,32,959 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,01,128 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शुक्रवार को कुल 24,941 लोगों को टीका लगा.
देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कोरोना (corona case in uttarakhand) के 892 नए केस आए हैं. वहीं 4006 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 43 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 15 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने शुक्रवार को दी है. इसमें 15 मौतों में 12 देहरादून और तीन रुद्रप्रयाग की हैं.कोरोना के 892 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 19,283 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 90.44% तक पहुंच गई है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 1.99% ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 6631 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है.
वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,32,959 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,01,128 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शुक्रवार को कुल 24,941 लोगों को टीका लगा. इसके अलावा 6,86,315 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वाले 2,93,417 लोगों को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.