देहरादून: कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस 15 फरवरी को किसान पदयात्रा निकालेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किसानों के मुद्दों को लेकर किसान पदयात्रा निकाली जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में 15 फरवरी को किसान पदयात्रा निकाली जाएगी. किसानों के मुद्दे को लेकर राज्य के प्रत्येक संगठनात्मक जिले में किसान पदयात्रा निकाली जाएगी. जिला कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने जनपदों में कम से कम 10 किलोमीटर की पदयात्रा आयोजित करेंगी.
ये भी पढ़ें: शक्ति मिशन में यूसेक करेगा नदियों का रासायनिक अध्ययन, ये नदियां होंगी शामिल
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पदयात्रा में पार्टी के सभी प्रदेश, जिला, ब्लॉक पदाधिकारियों के अलावा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी होनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को रद्द करने, किसानों का ऋण माफ करने, गन्ने का बकाया भुगतान करने जैसे तमाम मुद्दे उठाए जाएंगे.
आगामी 25 फरवरी को कांग्रेस उधम सिंह नगर में एक विशाल किसान सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. उसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे. इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता की वजह से आज देशभर के किसानों में आक्रोश है. केंद्र सरकार तीन काले कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है.