ETV Bharat / state

डेंगू के बढ़ते मामलों से लेकर अवैध खनन तक कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप - उत्तराखंड में अवैध खनन

कांग्रेस ने अवैध खनन, ड़ेंगू, आपदा राहत बचाव कार्यो को लेकर सरकार को कठघरे में किया. शनिवार को इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. फिर वो चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जुड़ा या फिर अवैध खनन और आपदा राहत का मुद्दा हो. कांग्रेस हर मोर्चे पर सरकार के लपेटने की कोशिश में लगी हुई है. शनिवार को इन सब मुद्दों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा

अवैध खनन पर सरकार को लपेटा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जूडो हत्यारी जल परियोजना का जिस कंपनी का ठेका मैसेज गैमन इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी को दिया गया है. वहां दिनदहाड़े नदी में जेसीबी उतार कर करोड़ों रुपए का अवैध खनन किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि गैमन कंपनी खनन माफियाओं को इसकी एवज में करोड़ों रुपए का भुगतान कर रही है. जिन लोगों ने गेमन इंडिया को खनन के माध्यम से रेत बजरी आदि देने का काम किया है. उन्होंने रवन्ना (खनिज शपथ पत्र) फर्जी तरीके से लगाकर उसका पेमेंट हासिल किया है. जिसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले में तहसीलदार की भी मिलीभगत शामिल है. यह सब सरकार के सरक्षण में हो रहा है.

डेंगू को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के मरीजों को संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है, फिर भी पूरे प्रदेश में डेंगू पैर पसार रहा है. सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है कि डेंगू के कितने मरीज हैं. सिर्फ सरकारी अस्पतालों के आंकड़े बताए जा रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, उनका कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है. सही मायने में सरकार डेंगू पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है.

आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में सरकार नाकाम- प्रीतम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहा कि चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में लोग आपदा से परेशान हैं. सरकार आपदा पीड़ितों को राहत देने में नाकाम साबित हो रही है. प्रीतम सिंह ने आराकोट में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अभी भी लाशें दबी भी हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. सरकारी मशीनरी सुस्त चाल से चल रही है. सरकार काश्तकारों को सेब का समर्थन मूल्य देने में भी नाकाम साबित हो रही है. वे स्वयं आराकोट से होकर आ रहे हैं. सरकार ने आलू और सेब फसल को बाजारों तक पहुंचाने का भी इंतजाम नहीं किया है.

पढ़ें- प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान

एबीवीपी के कृत्यों की निंदा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीते शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा की गई मार पिटाई की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा जो कृत्य किया गया है उसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है. सत्ता की हनक की वजह से एबीवीपी इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रही है।

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. फिर वो चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जुड़ा या फिर अवैध खनन और आपदा राहत का मुद्दा हो. कांग्रेस हर मोर्चे पर सरकार के लपेटने की कोशिश में लगी हुई है. शनिवार को इन सब मुद्दों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा

अवैध खनन पर सरकार को लपेटा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जूडो हत्यारी जल परियोजना का जिस कंपनी का ठेका मैसेज गैमन इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी को दिया गया है. वहां दिनदहाड़े नदी में जेसीबी उतार कर करोड़ों रुपए का अवैध खनन किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि गैमन कंपनी खनन माफियाओं को इसकी एवज में करोड़ों रुपए का भुगतान कर रही है. जिन लोगों ने गेमन इंडिया को खनन के माध्यम से रेत बजरी आदि देने का काम किया है. उन्होंने रवन्ना (खनिज शपथ पत्र) फर्जी तरीके से लगाकर उसका पेमेंट हासिल किया है. जिसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले में तहसीलदार की भी मिलीभगत शामिल है. यह सब सरकार के सरक्षण में हो रहा है.

डेंगू को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में डेंगू के मरीजों को संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है, फिर भी पूरे प्रदेश में डेंगू पैर पसार रहा है. सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है कि डेंगू के कितने मरीज हैं. सिर्फ सरकारी अस्पतालों के आंकड़े बताए जा रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, उनका कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है. सही मायने में सरकार डेंगू पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है.

आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने में सरकार नाकाम- प्रीतम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहा कि चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में लोग आपदा से परेशान हैं. सरकार आपदा पीड़ितों को राहत देने में नाकाम साबित हो रही है. प्रीतम सिंह ने आराकोट में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अभी भी लाशें दबी भी हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है. सरकारी मशीनरी सुस्त चाल से चल रही है. सरकार काश्तकारों को सेब का समर्थन मूल्य देने में भी नाकाम साबित हो रही है. वे स्वयं आराकोट से होकर आ रहे हैं. सरकार ने आलू और सेब फसल को बाजारों तक पहुंचाने का भी इंतजाम नहीं किया है.

पढ़ें- प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान

एबीवीपी के कृत्यों की निंदा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीते शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा की गई मार पिटाई की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा जो कृत्य किया गया है उसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है. सत्ता की हनक की वजह से एबीवीपी इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रही है।

Intro:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मामलों पर सरकार पर निशाना साधते हुए अवैध खनन, आपदा राहत पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा है।Body:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जूडो हत्यारी जल परियोजना में जिस कंपनी को ठेका मिला है उसका नाम मैसेज गैमन इंडिया लिमिटेड है वहां खनन माफिया दिनदहाड़े नदी में जेसीबी उतार कर करोड़ों रुपए का खनन कर रहे हैं क्योंकि गैमन कंपनी द्वारा खनन माफियाओं को इसकी एवज में करोड़ों रुपए का भुगतान किया जाता है उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने गेमन इंडिया को खनन के माध्यम से रेत बजरी आदि देने का काम किया है उन्होंने रबंदा फर्जी तरीके से लगाकर उसका पेमेंट हासिल किया है। जिसकी जांच होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें तहसीलदार की भी मिलीभगत शामिल है क्योंकि इसमें कई बार जांच हुई मगर जांच के बाद भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही तहसील स्तर पर नहीं की गई। यह सब सरकार के संरक्षण में अवैध खनन का कारोबार चल रहा है लेकिन सरकार मौन बैठी हुई है।

डेंगू को लेकर साधा सरकार पर निशाना
प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मामले को लेकर भी प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री के अधीन है फिर भी यह हालत है कि पूरे प्रदेश में डेंगू पैर पसार रहा है। सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं है कि डेंगू के कितने मरीज हैं , सिर्फ सरकारी अस्पतालों के आंकड़े बताए जा रहे हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों में जो मरीज है उनका कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है। दरअसल सरकार डेंगू पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

आपदा राहत को लेकर सरकार पर साधा निशाना
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश के चमोली पौड़ी पिथौरागढ़ में आ रही अदा से लोग परेशान हैं। लेकिन सरकार आपदा राहत देने में नाकाम साबित हो रही है उन्होंने आराकोट में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अभी भी लाशें दबी भी हैं जबकि सरकारी मशीनरी सुस्त चाल चल रही है। सरकार काश्तकारों को सेव का समर्थन मूल्य देने में भी नाकाम साबित हो रही है। वे स्वयं आराकोट से होकर आ रहे हैं जहां आपदा प्रभावित क्षेत्रों के काश्तकारों की फसलों जैसे आलू और सेब को सरकार ने बाजारों तक पहुंचाने का भी इंतजाम नहीं किया है।

एबीवीपी के कृत्यों की करी निंदा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीते शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा की गई मार पिटाई को लेकर इसकी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि डीपीजी कॉलेज में एबीवीपी द्वारा जो कृत्य किया गया है उसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है, उन्होंने कहा कि सत्ता की हनक की वजह से एबीवीपी इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रही है।
Conclusion:गौरतलब है कि प्रीतम सिंह ने आज विभिन्न मुद्दों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा है उन्होंने डेंगू आपदा राहत समेत अवैध खनन को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.