नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के समक्ष उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की रिपोर्ट पेश की.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने बताया जो भी नाम स्क्रीनिंग कमेटी से समक्ष रखे गए हैं, उनपर विचार किया जा रहा है. टिकट वितरण को लेकर पांडे ने स्पष्ट किया है कि सक्रिय युवाओं और महिलाओं को ही चुनाव में मौका दिया जाएगा. कमेटी ने कांग्रेस के पर्यवेक्षकों से भी रिपोर्ट ली है.
पढ़ें- सीएम धामी ने सल्ट में जनसभा को किया संबोधित, जनता को 60 करोड़ से अधिक की दी सौगात
अविनाश पांडे ने कहा 'आज मैंने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तैयार की जा रही रूपरेखा और चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और सुझावों पर चर्चा की. उत्तराखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है. साथ ही पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है'.
पढ़ें- लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन, वन विभाग से बड़े IFS अधिकारियों की हुई छुट्टी, चीफ को भी बदला
अविनाश पांडे ने कहा, 'जल्द ही हमें पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट, सर्वेक्षण रिपोर्ट और पीसीसी की सिफारिशों के आधार पर चुनाव समिति की बैठक की तारीख मिलेगी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारे कार्यों से बहुत खुश हैं'.
वहीं, आगामी चुनावों में उत्तराखंड में भी महिला उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण पर पूछे सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि "यह पीसीसी द्वारा दी गई सिफारिशों पर निर्भर करेगा लेकिन अगर पीसीसी ऐसे किसी नाम का सुझाव देगी तो हम युवा और महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता देना चाहेंगे."
पढ़ें- कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
पांडे ने आगामी चुनावों में पार्टी की जीत पर भी विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "लोगों ने बदलाव के लिए अपना मन बना लिया है. जिन राज्यों में हाल में चुनाव हुए हैं, वहां भाजपा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. बीजेपी ने कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल की अगर तुलना करें तो लोग सकारात्मक हैं, इसलिए हमें उम्मीद है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और मौका मिलेगा"