ETV Bharat / state

दुष्यंत गौतम के बयान से कांग्रेसियों में आक्रोश, पुतला फूंककर जताया विरोध - protest against Dushyant Gautam statement

BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा हमेशा ही सनातन विरोधी (Congress ideology is anti Sanatan) रही है. यही नहीं उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता लड़कियों को छेड़ने के इरादे से पहुंचते हैं. ऐसे में इस बयान को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:36 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/बागेश्वर: कांग्रेसियों में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. उनके बयान के विरोध में आज देहरादून, हल्द्वानी और बागेश्वर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और दुष्यंत गौतम का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.

देहरादून में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि दुष्यंत गौतम ने अपनी अभद्र टिप्पणी से ना केवल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का चरित्र हनन किया है बल्कि मातृशक्ति का अपमान भी किया है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत गौतम ने इसके साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बीजेपी के नेता जनता की धार्मिक भावनाएं आहत करते आ रहे हैं. अब उनके राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिलाओं पर की गई घृणित मानसिकता वाली अभद्र टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.

पुतला फूंककर जताया विरोध.

पढ़ें- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित तीर्थ यात्री, रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि दुष्यंत गौतम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें उपचार की जरूरत है. ऐसे में बीजेपी को पहले उनका इलाज करवाना चाहिए नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनका इलाज करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेसियों ने कहा कि जब-जब बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान किया है तब-तब बीजेपी की नेत्रियों और प्रवक्ताओं को सांप सूंघ जाता है.

वहीं, हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे के पास दुष्यंत गौतम का पुतला दहन करते हुए जमकर (Congressmen protest over Dushyant Gautam statement) नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई अनर्गल बयानबाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उधर, बागेश्वर में भी एसबीआई तिराहे पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि इस तरह के बयान से स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता देवभूमि की महिलाओं एवं बेटियों के लिए कैसी सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा अपनी मानसिक दिवालियापन के चलते ऐसे स्तरहीन बयान दिए जाते हैं.

पढ़ें-'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी', BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि देवभूमि में आकर यहां के देवी देवताओं व महिलाओं के लिए बीजेपी नेता द्वारा कि गई इस तरह की बयानबाजी की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे छोटी सोच वाले व्यक्ति को तत्काल प्रदेश प्रभारी पद से हटाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' से बीजेपी बौखला गई है. जिससे इनके नेता अब अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं और लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.

देहरादून/हल्द्वानी/बागेश्वर: कांग्रेसियों में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. उनके बयान के विरोध में आज देहरादून, हल्द्वानी और बागेश्वर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और दुष्यंत गौतम का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.

देहरादून में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि दुष्यंत गौतम ने अपनी अभद्र टिप्पणी से ना केवल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का चरित्र हनन किया है बल्कि मातृशक्ति का अपमान भी किया है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत गौतम ने इसके साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बीजेपी के नेता जनता की धार्मिक भावनाएं आहत करते आ रहे हैं. अब उनके राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिलाओं पर की गई घृणित मानसिकता वाली अभद्र टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.

पुतला फूंककर जताया विरोध.

पढ़ें- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर उत्साहित तीर्थ यात्री, रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी

उन्होंने कहा कि दुष्यंत गौतम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें उपचार की जरूरत है. ऐसे में बीजेपी को पहले उनका इलाज करवाना चाहिए नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनका इलाज करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेसियों ने कहा कि जब-जब बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान किया है तब-तब बीजेपी की नेत्रियों और प्रवक्ताओं को सांप सूंघ जाता है.

वहीं, हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया चौराहे के पास दुष्यंत गौतम का पुतला दहन करते हुए जमकर (Congressmen protest over Dushyant Gautam statement) नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई अनर्गल बयानबाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उधर, बागेश्वर में भी एसबीआई तिराहे पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि इस तरह के बयान से स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता देवभूमि की महिलाओं एवं बेटियों के लिए कैसी सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा अपनी मानसिक दिवालियापन के चलते ऐसे स्तरहीन बयान दिए जाते हैं.

पढ़ें-'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी', BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि देवभूमि में आकर यहां के देवी देवताओं व महिलाओं के लिए बीजेपी नेता द्वारा कि गई इस तरह की बयानबाजी की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे छोटी सोच वाले व्यक्ति को तत्काल प्रदेश प्रभारी पद से हटाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' से बीजेपी बौखला गई है. जिससे इनके नेता अब अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं और लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.