देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार को डालनवाला थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने माहरा पर एबीवीपी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. छात्र संगठन का आरोप है कि माहरा ने बेरोजगारों के आंदोलन के दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह के साथ हुई बदसलूकी के लिए एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, करण माहरा अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा जल्द ही मामले को लेकर वह मीडिया से सबूत शेयर करेंगे.
छात्र संगठन ने कहा कि करण माहरा ने हम पर आरोप लगाया कि बेरोजगारों के आंदोलन के दौरान चकराता विधायक प्रीतम सिंह से बदसलूकी करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ता थे. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा अपने इस बयान पर कायम हैं. करण माहरा का कहना है कि उन्होंने जो भी बयान दिया है, वह सबूत और तथ्यों के आधार पर दिया है.
वहीं, करण माहरा ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा. माहरा ने कहा जिसके भी खिलाफ आरएसएस और उसके अनुशासिक संगठन एफआईआर करवाए तो समझ लेना चाहिए कि वो पक्के तौर पर राष्ट्र प्रेमी हैं. उन्होंने कहा वो ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है. हम क्विट इंडिया मूवमेंट का विरोध करने वाले लोगों में से नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Dehradun Lathicharge: पुलिस प्रशासन से नाराज में आंदोलित युवा, दलों की राजनीति जारी
माहरा ने एबीवीपी पर लगाए आरोप को फिर से दोहराया. करण माहरा ने कहा उन्होंने ने जो भी कहा वह सबूतों और तत्वों के आधार पर कहा है. वह उन सभी सबूतों को जल्द ही मीडिया के समक्ष रखेंगे और उस आरोपी युवक का प्रोफाइल भी मीडिया से साझा करेंगे, जो उस पूरे घटनाक्रम में मुख्य भूमिका अदा कर रहा था. जब उनसे सबूत मांगे जाएंगे तो, वह छात्र आंदोलन में एबीवीपी की संलिप्तता के सबूत प्रस्तुत करेंगे.
बता दें कि बीते रोज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के खिलाफ डालनवाला थाने में तहरीर दी थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने माहरा पर एबीवीपी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने पुलिस से माहरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जबकि करन माहरा अपने बयान पर अभी भी कायम हैं.