ETV Bharat / state

साप्ताहिक बंदी में शराब की दुकान खोलने पर कांग्रेस का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Congress opposes liquor shop

सप्ताहिक बंदी के दिन शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने इसको लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही शादी सीजन में ऐसे में हलवाई, मिष्ठान, बेकरी, सैलून से जुड़े व्यवसायियों को छूट देने की मांग की है.

देहरादून
कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:25 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने रविवार को साप्ताहिक बंदी किए जाने का निर्णय लिया है. प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़ बाकी सभी दुकान और प्रतिष्ठान खोलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, लेकिन देहरादून में शराब की दुकानें खुली रही. जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताया है और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी में हलवाई, मिष्ठान, बैटरी, सैलून व्यवसाय की दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी में हलवाई, मिष्ठान, बेकरी, सैलून की दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं- दुष्यंत गौतम

लालचंद शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा देहरादून में साप्ताहिक बंदी लागू किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया, लेकिन शराब की दुकानों को इसमें छूट दे दी गई.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. लोगों के घरों में विवाह समारोह पूर्व से निर्धारित हो चुके हैं. ऐसे में हलवाई, मिष्ठान, बेकरी, सैलून से जुड़े व्यवसायियों को छूट प्रदान की जानी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर एतराज जताया की साप्ताहिक बंदी के दौरान जहां दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं, लेकिन शराब की दुकानें खुली हुई हैं.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने रविवार को साप्ताहिक बंदी किए जाने का निर्णय लिया है. प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़ बाकी सभी दुकान और प्रतिष्ठान खोलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, लेकिन देहरादून में शराब की दुकानें खुली रही. जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताया है और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी में हलवाई, मिष्ठान, बैटरी, सैलून व्यवसाय की दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी में हलवाई, मिष्ठान, बेकरी, सैलून की दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं- दुष्यंत गौतम

लालचंद शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा देहरादून में साप्ताहिक बंदी लागू किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया, लेकिन शराब की दुकानों को इसमें छूट दे दी गई.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. लोगों के घरों में विवाह समारोह पूर्व से निर्धारित हो चुके हैं. ऐसे में हलवाई, मिष्ठान, बेकरी, सैलून से जुड़े व्यवसायियों को छूट प्रदान की जानी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर एतराज जताया की साप्ताहिक बंदी के दौरान जहां दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं, लेकिन शराब की दुकानें खुली हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.