देहरादून: उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के बाद भी कांग्रेस भाजपा को हर मोर्चे पर घेरने में लगी है. कांग्रेस कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ रही है, जिससे भाजपा को घेरा जाए. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री मोदी की शिकायत की है. साथ ही चुनाव आचार संहिता के तहत आवश्यक धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या से मुलाकात की. जिसमें कांग्रेस ने शिकायत की है कि अभी भी प्रदेश सहित पांच राज्यों में आचार संहिता जारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में आज मतदान हो रहा है. इसके बावजूद भी आज अखबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू छपा है. साथ ही उनकी तस्वीर भी पार्टी सिंबल के साथ लगी है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसके माध्यम से मतदाताओ को रिझाने की कोशिश की गई है, जो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने इसमें विधिक कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से महफूज घर लौटी बेटी, पिता ने PM रिलीफ फंड में डोनेट किए 25 हजार
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है. अगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, तो इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मांग अनुसार शिकायत को भारत निर्वाचन आयोग को फॉरवर्ड किया जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.