देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी नव नियुक्त उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा 15 जनवरी यानी कल देहरादून पहुंच रही हैं. ऐसे में तमाम कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की भव्य तैयारियां कर ली है. लंबे वक्त के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के चारों ओर कुमारी शैलजा में स्वागत में कांग्रेसी नेताओं के बैनर और पोस्टर नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.
जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा सुबह 9 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जहां वे देहरादून के लिए रवाना होंगी. इस दौरान डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पना पुल के पास कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी सभी फ्रंटल प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ कुमारी शैलजा बारी-बारी से मुलाकात करेंगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी की यात्रा सियासी नैया लगा पाएगी पार, नूराकुश्ती के लिए दोनों तैयार
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी. साथ ही आगे होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग की प्रदेश प्रभारी चयनिका उनियाल ने देहरादून पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. अब 15 जनवरी को पार्टी की नई प्रदेश प्रभारी देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंच रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, इस महीने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता देहरादून पहुंचकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने जा रहे हैं.