देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष समेत तमाम कांग्रेसी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कोरोना वायरस को लेकर वर्तमान स्थितियों पर चर्चा की. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी विधायकों से बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आकलन कर रिपोर्ट जल्द भेजने को कहा है. प्रीतम सिंह के मुताबिक फसलों के नुकसान की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ऐसे में हम सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
प्रीतम सिंह के मुताबिक प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष और तमाम विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई है. इस बातचीत में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि जल्द ही सरकार को एक पत्र सौंपा जाएगा. जिसमें उत्तराखंड के लोग जो बाहर फंसे हैं. उनकी घर वापसी की मांग की जाएगी.
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश के 9 जिलों की आवश्यक सेवाओं को खोलने का काम सरकार करने जा रही है. ऐसे में वहां के लोगों के लिए राज्य सरकार को रोजगार के रास्ते सृजित करना चाहिए.
इस संकट की घड़ी में प्रदेश के लोगों को राहत मिलनी चाहिए और उनके बिजली-पानी के बिल माफ होने के अलावा किसानों के ऋण भी माफ होने चाहिए. ऐसे में जब भी मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मिलेगा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल इन सभी विषयों को उनके समक्ष रखेगा.