देहरादून/हल्द्वानी/हरिद्वार: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. उत्तराखंड में भी देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और बागेश्वर सहित पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह कर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध किया. देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठे. जहां सभी ने संकल्प सत्याग्रह किया.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा सत्ता के दुराग्रह के खिलाफ, सत्ता के अहंकार के खिलाफ यह सत्याग्रह रखा गया है. उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार सविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं की अवहेलना कर रही है. एक षड्यंत्र के तहत विपक्ष को समाप्त करने की साजिश की जा रही है, उसके विरोध में कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह किया है.
पढे़ं-एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज
हरीश रावत ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्याग्रह का मार्ग दिखाया है. उसी मार्ग पर चलते हुए कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा जिस प्रकार महात्मा गांधी ने इसी सत्याग्रह के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े दुराग्रही अंग्रेजों को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था, उसी तरह दिल्ली की सत्ता में जो दुराग्रही लोग बैठे हुए हैं, उनको सही रास्ता दिखाने के लिए ये सत्याग्रह है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा सत्ता में बैठी हुई सरकार अहंकार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा लोकतंत्र पर लगातार प्रहार किए जा रहे हैं. राहुल गांधी ने जब आवाज बुलंद की तो उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई. इसको लेकर समूचे देश में आक्रोश व्याप्त है.
पढे़ं- धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न, बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने गिनाई उपलब्धियां
धर्मनगरी हरिद्वार में भी जिला कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम किया. जिसके लिए आज रविवार को जैसे ही कांग्रेसियों ने गांधी पार्क का रूख किया , वहां तैनात भारी पुलिस बल ने आंदोलन को आ रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया. इस मौके पर ज्वालापुर विधायक रविबहादुर ने कहा महात्मा गांधी के चरणों मे बैठ कर सत्याग्रह करना भी भाजपा की सरकार में अपराध हो गया है. अगर सरकार की नजर में सत्याग्रह करना भी अपराध है तो वे गिरफ्तारी के लिए तैयार है.
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा गांधी जी के देश मे अब सत्याग्रह करना भी अपराध हो गया है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कांग्रेसियों को पहले ही बता दिया गया था कि उनके पास इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं है. बोर्ड की परीक्षाओं के चलते धारा 144 लगी होने के चलते ही कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की गई है.
रुड़की में हिरासत में लिये गये कांग्रेस कार्यकर्ता: रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस की ओर से सत्त्याग्रह आंदोलन के तहत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार विपक्ष से डरी हुई है. लगातार विपक्षी नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है. तमाम जांच एजेंसी के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढे़ं- धामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न, बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने गिनाई उपलब्धियां
हल्द्वानी के बुध पार्क में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश समेत अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर संसद में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा लोकतंत्र के सारे स्तंभों को उखाड़ने की कोशिश केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को पूरा न्याय मिलेगा.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता निरस्त करने के मामले में उधम सिंह नगर जनपद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. रुद्रपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने कहा भारत के लोकतंत्र का पूरा विश्व सम्मान करता है लेकिन अब उस लोकतंत्र की हत्या करने पर भाजपा आमादा है.
अल्मोड़ा में कुंजवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला: अल्मोड़ा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा एवं उनकी लोकप्रियता से घबराकर केन्द्र की मोदी सरकार ने षड्यंत्र के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने का काम किया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं, तब से अब तक जिस प्रकार लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की गई उसकी परिणीति राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा आज जो कांग्रेस का धरना हो रहा है उसमें साफ कहना है कि मोदी को हटाओ और लोकतंत्र बचाओ. इसी नारे के साथ कांग्रेस गांव गांव तक जाएगी. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने संसद में अडानी को लेकर अनेक प्रश्न रखे थे, वह चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब दें, लेकिन जवाब देना तो दूर प्रश्नों को कार्रवाई से ही बाहर कर दिया गया.
रानीखेत में रहे करन माहरा: रानीखेत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गांधी पार्क में मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह -उपवास किया .धरना प्रदर्शन में नगर के अलावा आस -पास के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया. उहोंने राज्य एवं केन्द्र सरकार पर जमकर निशाने साधे . उन्होंने कहा राहुल गांधी ने मोदी और अडानी की असलियत जनता के बीच रखी है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाने से सच्चाई दब नहीं सकती. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में मोदी सरकार खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, ताकी बर्बाद हो रहे भारत को बचाया जा सके. करन माहरा ने कहा राहुल गांधी की अयोग्य घोषित करने का मतलब लोकतंत्र को चोट पहुंचाना है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश में शांति पूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है, ताकी सच की आवाज को दबाया जा सके.