देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल को काफी समय हो गया है. लेकिन, अब जाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी पदाधिकारियों की जंबो सूची जारी की है. माना जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी हाईकमान से हुई बातचीत के बाद संगठन को मिले अधिकार के बाद गणेश गोदियाल ने नेताओं को बड़ी संख्या में जिम्मेदारियां दी हैं. इसके साथ ही राज्य की सभी 70 सीटों पर कोऑर्डिनेटर और ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस में 109 प्रदेश सचिवों की जंबो सूची जारी की गई है. प्रदेश भर में विभिन्न जिलों के नेताओं को प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस सूची के जरिए दी गई है. दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 बेहद नजदीक हैं और कुछ ही दिनों में आचार संहिता लगने की भी चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच गणेश गोदियाल ने संगठन का विस्तार करते हुए 109 नेताओं को प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर राकेश टिकैत ने ली चुटकी, कहा- देश में चल रहा घोषणाओं का दौर
माना जा रहा है कि केंद्रीय हाईकमान की तरफ से हरीश रावत गुट को दी गई संगठन विस्तार की आजादी के बाद इतने बड़े स्तर पर सूची जारी की गई है. इस सूची को जारी करने के साथ ही इन सभी नेताओं को आगामी चुनाव में पार्टी स्तर पर दी जाने वाली तमाम चुनावी जिम्मेदारियों को भी निभाने के लिए कह दिया गया है.