देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार (17 नवंबर) को दो दिवसीय दौरे पर यूपी जा रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरान सीएम धामी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
सीएम धामी आज करीब 2:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे. सीएम धामी 18 और 19 नवंबर को यूपी में रहेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. यूपी और उत्तराखंड को लेकर दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री के बीच कई विषयों पर चर्चा होगी.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव का कांग्रेसियों ने किया समर्थन, विरोध में गांधी पार्क में रखा मौन व्रत
यूपी और उत्तराखंड के बीच चल रहे परिसंपत्तियों के विवाद को लेकर सीएम धामी ने कहा कि निश्चित तौर से उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से इन विषयों पर भी बातचीत होगी. प्रयास किया जाएगा कि कई सालों से लगातार लंबित परिसंपत्तियों के मामले को जल्द सुलझा जाए और इन पर कोई ठोस निर्णय लिया जाए.
लखनऊ यूनिवर्सिटी भी जायेंगे सीएम धामी: यूपी दौरे के दौरान सीएम धामी लखनऊ यूनिवर्सिटी भी जायेंगे. बता दें कि सीएम धामी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है. सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई की है. उनकी यादें लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई है.