देहरादून: 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हैं. हिमाचल प्रदेश के उत्तराखंड से सटे होने के कारण प्रदेश के नेताओं की वहां अच्छी खासी पहचान है. इस कारण उत्तराखंड के नेताओं की हिमाचल चुनाव प्रचार के लिए मांग बढ़ रही है. बीजेपी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी हिमाचल चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. जैसे ही आज सीएम धामी नेरूवा हेलीपैड पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी चौपाल, विधानसभा पच्छाद के नारग और पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हिमाचल के सरस्वती नगर, रोहडू में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही कई मिथक टूटे हैं, सारे इतिहास बदले है. हालांकि, उत्तराखंड राज्य में भी बारी बारी से सत्ता पर काबिज होने का सिलसिला था, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में यह मिथक टूटा है. लिहाजा हिमाचल प्रदेश में भी यह मिथक टूटेगा.
सीएम धामी की एक दिन में तीन रैलियां: सीएम धामी की हिमाचल प्रदेश चुनाव में एक ही दिन में तीन जनसभाएं हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर यानी आज हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम धामी की पहली रैली हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए चौपाल विधानसभा सीट पर होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हिमाचल प्रदेश चुनाव में दूसरी रैली पछाद विधानसभा सीट पर होगी. 30 अक्टूबर को यानी आज ही सीएम धामी की हिमाचल प्रदेश चुनाव में तीसरी रैली पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनावों में जुटी उत्तराखंड भाजपा, 15 विधानसभा की मिली जिम्मेदारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चुनावी रैलियों को लेकर हिमाचल प्रदेश के इन तीनों विधानसभा सीटों में बड़ी उत्सुकता है. हिमाचल प्रदेश के लोग बड़ी बेसब्री से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रैलियों का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही उत्तराखंड में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की थी. उत्तराखंड में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. बीजेपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इसी करिश्मे को हिमाचल प्रदेश में दोहराना चाहती है.
हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए उत्तराखंड भाजपा की टीम एक्शन में है. हिमाचल चुनाव को लेकर उत्तराखंड भाजपा को सीमा से सटे 15 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली है. इन सीटों पर भाजपा नेता कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बीजेपी की कई टीमें हिमाचल चुनाव में प्रचार प्रसार करेंगी. भाजपा नेताओं ने इस जिम्मेदारी पर भी काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, सीएम धामी को भी हिमाचल चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है.