ETV Bharat / state

बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार - Child Chief Minister Srishti Goswami took meeting

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा में विधिवत पदभार संभाला. त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया.

uttarakhand
बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने पहुंची विधानसभा
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:27 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज सृष्टि गोस्वामी ने बाल मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधानसभा में बाल विधायक सदन में बालिका सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित कर बाल सदन की कार्यवाही का आयोजन किया जाना प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया है.

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा में विधिवत पदभार संभाला. त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि बाल विधानसभा कार्यक्रम के तहत सृष्टि गोस्वामी को बाल मुख्यमंत्री नामित किया गया.

बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक.

ये भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर

कार्यक्रम के तहत बाल मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए विधानसभा में प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत मौजूद रहे. इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा उषा नेगी भी बाल मुख्यमंत्री के साथ दिखी. विधानसभा पहुंची सृष्टि गोस्वामी के साथ उनका मंत्रिमंडल, विधायक और नेता प्रतिपक्ष मौजूद थे. इस दौरान सृष्टि गोस्वामी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम की मंजूरी पर खुशी जाहिर की.

गौर हो कि उत्तराखंड में बाल विधानसभा के गठन के बाद इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं और इस बार सृष्टि गोस्वामी को बाल मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी और मंत्रिमंडल समेत विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कुल 12 विभागों की समीक्षा उनके द्वारा की जाएगी, जिससे संबंधित अधिकारी भी विधानसभा में मौजूद रहे.

गौरवांवित महसूस कर रहे माता-पिता

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी का कहना है कि वह बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उनकी बेटी ऐसा मुकाम हासिल करने जा रही है जो भारतीय राजनीति में नई इबारत लिखी है. उन्होंने अपनी बेटी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

बेटी को हमेशा दिया हौसला

वहीं, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी का कहना है की जो मुकाम उनकी बेटी ने हासिल किया है, उससे एक संदेश देश के हर माता-पिता को मिलेगा कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. बेटी और बेटे को समान प्यार, इज्जत और मौक देना चाहिए क्योंकि बेटों की तरह बेटियां भी अपनी मेहनत के बूते हर मुकाम हासिल कर सकती हैं.

सीएम बोले- यह प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधानसभा में बाल विधायक सदन में बालिका सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित कर बाल सदन की कार्यवाही का आयोजन किया जाना प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं को समाज में अपनी पहचान बनाने में भी मददगार होते हैं. उन्होंने कहा कि आज के बालक कल के नागरिक हैं. हमारे ये भावी कर्णधार देश को बेहतर दिशा की ओर ले जायें इसके लिये आवश्यक है कि इन्हें सम-सामयिक विषयों के साथ ही विधायिका के स्तर पर होने वाले कार्यों की जानकारी रहे. इस प्रकार के आयोजन युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन की भी प्रेरणा देते हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां आगे बढ़कर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने बाल सदन द्वारा एक दिन के लिये मनोनीत मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया है.

देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज सृष्टि गोस्वामी ने बाल मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधानसभा में बाल विधायक सदन में बालिका सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित कर बाल सदन की कार्यवाही का आयोजन किया जाना प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया है.

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने विधानसभा में विधिवत पदभार संभाला. त्रिवेंद्र सरकार में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि बाल विधानसभा कार्यक्रम के तहत सृष्टि गोस्वामी को बाल मुख्यमंत्री नामित किया गया.

बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक.

ये भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर

कार्यक्रम के तहत बाल मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए विधानसभा में प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत मौजूद रहे. इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा उषा नेगी भी बाल मुख्यमंत्री के साथ दिखी. विधानसभा पहुंची सृष्टि गोस्वामी के साथ उनका मंत्रिमंडल, विधायक और नेता प्रतिपक्ष मौजूद थे. इस दौरान सृष्टि गोस्वामी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम की मंजूरी पर खुशी जाहिर की.

गौर हो कि उत्तराखंड में बाल विधानसभा के गठन के बाद इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं और इस बार सृष्टि गोस्वामी को बाल मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी और मंत्रिमंडल समेत विधायक मौजूद रहे. इस दौरान कुल 12 विभागों की समीक्षा उनके द्वारा की जाएगी, जिससे संबंधित अधिकारी भी विधानसभा में मौजूद रहे.

गौरवांवित महसूस कर रहे माता-पिता

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी का कहना है कि वह बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उनकी बेटी ऐसा मुकाम हासिल करने जा रही है जो भारतीय राजनीति में नई इबारत लिखी है. उन्होंने अपनी बेटी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

बेटी को हमेशा दिया हौसला

वहीं, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी का कहना है की जो मुकाम उनकी बेटी ने हासिल किया है, उससे एक संदेश देश के हर माता-पिता को मिलेगा कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. बेटी और बेटे को समान प्यार, इज्जत और मौक देना चाहिए क्योंकि बेटों की तरह बेटियां भी अपनी मेहनत के बूते हर मुकाम हासिल कर सकती हैं.

सीएम बोले- यह प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य विधानसभा में बाल विधायक सदन में बालिका सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की बाल मुख्यमंत्री मनोनित कर बाल सदन की कार्यवाही का आयोजन किया जाना प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं को समाज में अपनी पहचान बनाने में भी मददगार होते हैं. उन्होंने कहा कि आज के बालक कल के नागरिक हैं. हमारे ये भावी कर्णधार देश को बेहतर दिशा की ओर ले जायें इसके लिये आवश्यक है कि इन्हें सम-सामयिक विषयों के साथ ही विधायिका के स्तर पर होने वाले कार्यों की जानकारी रहे. इस प्रकार के आयोजन युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन की भी प्रेरणा देते हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां आगे बढ़कर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने बाल सदन द्वारा एक दिन के लिये मनोनीत मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.