देहरादून: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) का जन्मदिन (Birthday) है. सीएम धामी ने अपने जन्मदिन की शुरुआत टपकेश्वर महादेव मंदिर से की. उन्होंने टपकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. सीएम ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. दूसरी तरफ सीएम ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तीरथ सिंह रावत को हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया है. आज अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम सबसे पहले टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हमारे आराध्य देव हैं. आज भगवान की शरण में आया हूं. भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूं कि प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुए.
पढ़ें: शपथ तोड़ने वाले मंत्री हरक सिंह पर दर्ज हो मुकदमा, पद से हों बर्खास्त- इंद्रेश मैखुरी
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में पहुंचे. सीएम ने यहां पर दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी और 10 कंप्यूटर दिए जाएंगे.
यहां पर मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया और दृष्टिबाधित बच्चों को मिठाई भी बांटी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर बेहद खुश हूं. उन्होंने कहा कि जीवन में संकल्प शक्ति और इच्छाशक्ति दो ऐसी शक्ति हैं जिनसे हम कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं. जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वह साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों पर पहुंचे हैं.