देहरादून/रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इंटर में युगल जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. युगल को 95.40 प्रतिशत अंक मिले.
![10th and 12th result declared](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8214149_pic22.jpg)
हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 प्रतिशत रहा है. बालिकाओं का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा. जिज्ञासा ने 500 में से 489 अंक यानी 97.8 फीसदी अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. जिज्ञासा बालिकाओं की सूची में सर्वोच्च स्थान पर हैं.
![Uttarakhand Board 10th and 12th result declared](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8214149_pic.jpg)
इस बार इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 80.26 प्रतिशत रहा है. इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.3 है. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.8 रहा.
![10th and 12th result declared](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8214149_pic1.jpg)