देहरादून: भाजपा मुख्यालय में बूथ समिति सत्यापन अभियान की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इसमें भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि संगठन 11,235 बूथों का सत्यापन करेगा. उन्होंने कहा कि बूथ समितियां पूरे 5 वर्ष कार्य करती हैं. बूथ समितियों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान होता है और संवाद बना रहता है. अन्य दलों में चुनाव से कुछ समय पूर्व ही किसी एजेंट की तलाश की जाती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सजगता से बूथ स्तर पर रणनीति के तहत कार्य करना होगा. पूर्व की भांति संवाद बढ़ाना होगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मिशन-2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी अब बूथ विजय अभियान के जरिये कार्यकर्ताओं के पेंच कसेगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली गई है. भाजपा हमेशा बूथ के दम पर ही विजय हासिल करती है. उन्होंने कहा चुनावी प्रक्रिया का प्रमुख आधार बूथ होता है. जिसका जितना दमदार बूथ होगा उसकी उतनी बड़ी विजय होगी. दूसरे दल चुनाव के दिन पहले अपना बस्ता लेकर घूमते हैं. बूथ प्रक्रिया भाजपा में ही संभव है. सरकार बनाने की प्रक्रिया में बूथ समिति का प्रमुख स्थान होता है.
बूथ समिति ही चुनाव की रूपरेखा निर्धारित करती है. मदन कौशिक ने कहा कि आज हमारे पास लोकप्रिय सरकार और युवा मुख्यमंत्री हैं. 2022 चुनाव में हम 2017 से भी बड़ी विजय हासिल करेंगे.
मदन कौशिक ने कहा कि बूथ समितियों के सत्यापन के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिलों के प्रदेश प्रभारी और सभी मोर्चों के अध्यक्षों से सक्रिय होने की अपील की गई है. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियाें पर चर्चा की गई. वोट बढ़वाने के साथ ही सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. संगठन की मजबूती के लिए तय हुआ कि बूथ समिति का पुन: सत्यापन करवाया जाएगा.
पढ़ें: 'क्यों बार-बार दिल्ली का चक्कर काट रहे उत्तराखंड के सीएम', ETV भारत को बताई ये विशेष बात
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी पदाधिकारियों से अपने बूथों को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत बूथ समितियों को सत्यापित करने के लिए कहा है. अजेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है. इसके लिए मतदाता पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों के घर-घर जाकर केंद्र व राज्य की लाभकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए कहा है.