ETV Bharat / state

भाजपा प्रभारी और सहप्रभारी का दो दिवसीय दौरा पूरा, हुए दिल्ली रवाना

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा प्रदेश में दो दिवसीय दौरा कर रविवार को दिल्ली रवाना हुए. जाने से पहले उन्होंने प्रेस वार्ता कर जेपी नड्डा के दौरे के बारे में भी जानकारी दी.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा रविवार को देहरादून से दिल्ली वापस लौट गए हैं. दोनों ही दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आए थे. दिल्ली लौटने से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बारे में जानकारी दी.

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिसंबर से सात दिसंबर तक उत्तराखंड में रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे ऊंचा स्तर होता है और पार्टी में बूथ अध्यक्ष सबसे निचला स्तर होता है. तो इस दौरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे. जिससे पार्टी का दोनों स्तरों पर आपसी सामंजस्य बैठ सके.

पढ़ें- कांग्रेस नेता को घायल करने वाले उप निरीक्षक की बर्खास्तगी की मांग, कांग्रेसियों ने दिया धरना

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड भाजपा प्रभारी बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आए. उन्होंने लोगों की गर्मजोशी को देख कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के लिए बेहद सकारात्मक माहौल है. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटें मिलने का दावा किया है. उत्तराखंड में सरकार और संगठन के सामंजस्य को अद्भुत बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बेहतरीन तरीके से काम कर रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा रविवार को देहरादून से दिल्ली वापस लौट गए हैं. दोनों ही दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आए थे. दिल्ली लौटने से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बारे में जानकारी दी.

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिसंबर से सात दिसंबर तक उत्तराखंड में रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे ऊंचा स्तर होता है और पार्टी में बूथ अध्यक्ष सबसे निचला स्तर होता है. तो इस दौरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे. जिससे पार्टी का दोनों स्तरों पर आपसी सामंजस्य बैठ सके.

पढ़ें- कांग्रेस नेता को घायल करने वाले उप निरीक्षक की बर्खास्तगी की मांग, कांग्रेसियों ने दिया धरना

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड भाजपा प्रभारी बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आए. उन्होंने लोगों की गर्मजोशी को देख कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के लिए बेहद सकारात्मक माहौल है. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटें मिलने का दावा किया है. उत्तराखंड में सरकार और संगठन के सामंजस्य को अद्भुत बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बेहतरीन तरीके से काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.