देहरादून: उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) ने आज अपने प्रवक्ता और मीडिया से प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. उत्तराखंड भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए हैं. साथ ही पार्टी ने पांच नेताओं को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा कर्नल अजय कोठियाल की है. कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) को भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी प्रवक्ताओं की टीम तैयार कर ली है. शनिवार को भाजपा ने प्रवक्ताओं और सह मीडिया प्रभारी की सूची जारी की. जिसमें देहरादून से लेकर पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी जिले के नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. इस सूची में 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. जिसमें से चार प्रदेश प्रवक्ता पूर्व में भी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इसी तरह पांच सह मीडिया प्रभारी भी बनाए गए हैं.
पढे़ं- हिमाचल की सियासी 'जंग' में सैनिक वोटरों को रिझाएंगे BJP के 'कर्नल', कोठियाल बन सकते हैं गेम चेंजर
इस सूची विभिन्न जिलों से कई चेहरों को लिया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कर्नल अजय कोठियाल की हो रही है. हाल ही में कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. बड़ी बात यह है कि कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा थे. भाजपा में उन्हें प्रदेश प्रवक्ता के पद से ही संतुष्ट होना पड़ेगा. राजनीतिक रूप से चर्चा भी चल रही है कि आखिरकार कर्नल अजय कोठियाल के भाजपा में शामिल होने के बाद इसे उनका प्रमोशन माना जाए या डिमोशन.