देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी लॉकडाउन और कोरोनाकाल के दौरान प्रदेशभर में किए गए सेवा के कार्यों पर डिजिटल बुक तैयार कर रही है. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी की ओर से किए गए कार्यों का 'सेवा ही संगठन' डिजिटल बुक में दस्तावेजीकरण किया जा रहा है.
प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि वैश्विक महामारी से पूरा देश और दुनिया जूझ रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की सेवा की है. जो एक ऐतिहासिक कार्य है. जिसे डिजिटल बुक में दस्तावेजीकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी को भारी पड़ रही ज्यादा सक्रियता, प्रदेश महामंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के आह्वान को पूरा किया है. ऐसे में कोई भी भूखा नहीं सो पा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सामान लोगों को निस्वार्थ भाव से उपलब्ध कराई जा रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की सेवा किया है. जिनका डेटा संकलित कर डिजिटल बुक बनाने की योजना केंद्रीय नेतृत्व ने बनाई है.