ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी की सोशल मीडिया पर पूरा फोकस, कार्यशाला में टीम को दी गई 'धार' - उत्तराखंड बीजेपी सोशल मीडिया कार्यशाला

Uttarakhand BJP Social Media Workshop आधुनिक डिजिटल युग में राजनीति में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अहम भूमिका है. राजनीतिक पार्टी सोशल मीडिया के जरिए पार्टी अपने विचारों और सिद्धातों को लोगों तक पहुंचाती हैं. साथ ही प्रचार प्रसार में अहम हथियार माना जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल भ्रामक प्रचार के लिए भी किया जा रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड बीजेपी ने सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें सोशल मीडिया टीम को गुरु मंत्र दिया गया.

BJP State Social Media Workshop
बीजेपी प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 10:38 PM IST

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं और टीम को गुरु मंत्र दिए गए. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा सकारात्मकता प्रयोग पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी.

Uttarakhand BJP Social Media Workshop
बीजेपी प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला

दरअसल, देहरादून बीजेपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया वर्कशॉप आयोजित हुई. जिसमें सोशल मीडिया टीम ने उनके सामने आने वाले चैलेंजेस के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही सुझाव भी मांगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज समाज में सोशल मीडिया का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है, लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा नकारात्मकता फैलाने में किया जा रहा है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वो इससे बचें और इस तरह के प्रभाव से बचने का भी अभ्यास रखें.

  • आज देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर "शंखनाद अभियान" के अंतर्गत आयोजित 'प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला' को प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी ने सम्बोधित किया।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी श्री… pic.twitter.com/FoXtABvSrY

    — BJP Uttarakhand (@BJP4UK) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भ्रामक और नकारात्मक प्रचार-प्रसार में विपक्षी पार्टी पीछे नहीं हैं. आए दिन भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही है. ऐसे में बीजेपी के सोशल मीडिया वर्कर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. पहला विपक्ष के भ्रामक प्रचार का तत्काल उचित जवाब देना और दूसरा ऐसा करते समय उनकी तरफ से कोई नेगेटिव या गलत तथ्य पब्लिक डोमेन में न चला जाए.
ये भी पढ़ेंः लाखों कार्यकर्ताओं के बावजूद सोशल मीडिया पर पिछड़ रही BJP ! जानिए, फॉलोवर्स कौन सा दल दिखा रहा दम

वहीं, महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया टीम की आगामी सभी चुनावों में जीत को बड़ा बनाने और जनता को अपने पक्ष में करने में उनकी अहम भूमिका है. इसके लिए पार्टी और सरकार के पक्ष में माहौल को बेहतर करना होगा. साथ ही युवाओं को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाएं. कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि सबको अब ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है.

उन्होंने सोशल मीडिया टीम से कहा कि पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना भी उनकी जिम्मेदारी है. देश में राजनीति और समाज के प्रति नया नजरिया बनाने में सोशल मीडिया का अहम रोल है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सभी माध्यमों के जरिए पार्टी के सिद्धांतों, विचारों और कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए.

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं और टीम को गुरु मंत्र दिए गए. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा सकारात्मकता प्रयोग पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी.

Uttarakhand BJP Social Media Workshop
बीजेपी प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला

दरअसल, देहरादून बीजेपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया वर्कशॉप आयोजित हुई. जिसमें सोशल मीडिया टीम ने उनके सामने आने वाले चैलेंजेस के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही सुझाव भी मांगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज समाज में सोशल मीडिया का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है, लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा नकारात्मकता फैलाने में किया जा रहा है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वो इससे बचें और इस तरह के प्रभाव से बचने का भी अभ्यास रखें.

  • आज देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर "शंखनाद अभियान" के अंतर्गत आयोजित 'प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला' को प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी ने सम्बोधित किया।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी श्री… pic.twitter.com/FoXtABvSrY

    — BJP Uttarakhand (@BJP4UK) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भ्रामक और नकारात्मक प्रचार-प्रसार में विपक्षी पार्टी पीछे नहीं हैं. आए दिन भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही है. ऐसे में बीजेपी के सोशल मीडिया वर्कर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. पहला विपक्ष के भ्रामक प्रचार का तत्काल उचित जवाब देना और दूसरा ऐसा करते समय उनकी तरफ से कोई नेगेटिव या गलत तथ्य पब्लिक डोमेन में न चला जाए.
ये भी पढ़ेंः लाखों कार्यकर्ताओं के बावजूद सोशल मीडिया पर पिछड़ रही BJP ! जानिए, फॉलोवर्स कौन सा दल दिखा रहा दम

वहीं, महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया टीम की आगामी सभी चुनावों में जीत को बड़ा बनाने और जनता को अपने पक्ष में करने में उनकी अहम भूमिका है. इसके लिए पार्टी और सरकार के पक्ष में माहौल को बेहतर करना होगा. साथ ही युवाओं को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाएं. कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि सबको अब ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है.

उन्होंने सोशल मीडिया टीम से कहा कि पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना भी उनकी जिम्मेदारी है. देश में राजनीति और समाज के प्रति नया नजरिया बनाने में सोशल मीडिया का अहम रोल है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सभी माध्यमों के जरिए पार्टी के सिद्धांतों, विचारों और कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.