देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं और टीम को गुरु मंत्र दिए गए. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा सकारात्मकता प्रयोग पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी.
दरअसल, देहरादून बीजेपी मुख्यालय पर सोशल मीडिया वर्कशॉप आयोजित हुई. जिसमें सोशल मीडिया टीम ने उनके सामने आने वाले चैलेंजेस के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही सुझाव भी मांगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज समाज में सोशल मीडिया का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है, लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा नकारात्मकता फैलाने में किया जा रहा है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वो इससे बचें और इस तरह के प्रभाव से बचने का भी अभ्यास रखें.
-
आज देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर "शंखनाद अभियान" के अंतर्गत आयोजित 'प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला' को प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी ने सम्बोधित किया।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी श्री… pic.twitter.com/FoXtABvSrY
">आज देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर "शंखनाद अभियान" के अंतर्गत आयोजित 'प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला' को प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी ने सम्बोधित किया।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) August 22, 2023
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी श्री… pic.twitter.com/FoXtABvSrYआज देहरादून में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर "शंखनाद अभियान" के अंतर्गत आयोजित 'प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला' को प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी ने एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी ने सम्बोधित किया।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) August 22, 2023
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी श्री… pic.twitter.com/FoXtABvSrY
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भ्रामक और नकारात्मक प्रचार-प्रसार में विपक्षी पार्टी पीछे नहीं हैं. आए दिन भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही है. ऐसे में बीजेपी के सोशल मीडिया वर्कर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. पहला विपक्ष के भ्रामक प्रचार का तत्काल उचित जवाब देना और दूसरा ऐसा करते समय उनकी तरफ से कोई नेगेटिव या गलत तथ्य पब्लिक डोमेन में न चला जाए.
ये भी पढ़ेंः लाखों कार्यकर्ताओं के बावजूद सोशल मीडिया पर पिछड़ रही BJP ! जानिए, फॉलोवर्स कौन सा दल दिखा रहा दम
वहीं, महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया टीम की आगामी सभी चुनावों में जीत को बड़ा बनाने और जनता को अपने पक्ष में करने में उनकी अहम भूमिका है. इसके लिए पार्टी और सरकार के पक्ष में माहौल को बेहतर करना होगा. साथ ही युवाओं को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाएं. कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि सबको अब ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है.
उन्होंने सोशल मीडिया टीम से कहा कि पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना भी उनकी जिम्मेदारी है. देश में राजनीति और समाज के प्रति नया नजरिया बनाने में सोशल मीडिया का अहम रोल है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सभी माध्यमों के जरिए पार्टी के सिद्धांतों, विचारों और कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए.