देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अहम बैठक हुई. यह बैठक बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा की मौजूदगी में आयोजित की गई. बैठक में हर एक लोकसभा सीट पर 5 लाख वोटों का लक्ष्य हासिल करने की बात कही गई. साथ ही कार्यालय गठन का टास्क भी दिया गया है.
-
आज देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी की अध्यक्षता में "लोकसभा योजना बैठक" आयोजित की गई।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बैठक में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री @LKBajpaiBJP जी,राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री @dushyanttgautam जी एवं प्रदेश सह प्रभारी… pic.twitter.com/UGhvtkePIw
">आज देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी की अध्यक्षता में "लोकसभा योजना बैठक" आयोजित की गई।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 7, 2024
बैठक में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री @LKBajpaiBJP जी,राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री @dushyanttgautam जी एवं प्रदेश सह प्रभारी… pic.twitter.com/UGhvtkePIwआज देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष श्री @mahendrabhatbjp जी की अध्यक्षता में "लोकसभा योजना बैठक" आयोजित की गई।
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 7, 2024
बैठक में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री @LKBajpaiBJP जी,राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री @dushyanttgautam जी एवं प्रदेश सह प्रभारी… pic.twitter.com/UGhvtkePIw
उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. अभी से पार्टी ने अपने टास्क तय कर लिए हैं. आज की बैठक में आगामी मार्च महीने तक के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि 30 जनवरी तक हर लोकसभा के कार्यालय गठन का टास्क दिया गया है. साथ ही कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि उनके तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनकर उभरेगा. लिहाजा, पार्टी ने जीत के लिए नहीं, बल्कि मार्जिन के लिए उत्तराखंड में हर एक लोकसभा सीट पर 5 लाख वोटों का लक्ष्य लिया है.
ये भी पढ़ेंः 'लोकसभा चुनाव में जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए, कई सालों तक विरोधी खड़े न हो पाएं'
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बैठक में सभी लोगों से सुझाव दिए गए हैं. चुनाव की रणनीति किस तरह से बननी चाहिए, उसको लेकर भी चर्चा की गई. पूरी चर्चा के बाद निष्कर्ष निकाला गया. जिसके बाद कई टास्क दिए गए हैं. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए किस तरह से आगे बढ़ाना है, किन मुद्दों पर काम करना है? मोर्चों की क्या कुछ जिम्मेदारी होगी? यह सब आज की बैठक में तय किया गया. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी प्लानिंग के साथ चुनावी प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रही है. पार्टी ने अभी से अपने सारे कार्यक्रम तय कर लिए हैं.